Squid Game Netflix: नेटफ्लिक्स (Netflix) स्ट्रीमिंग हो रहेृ वेब सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game) को लेकर दर्शकों के बीच काफी दिलचस्पी देखी जा रही हैं. इस बीच स्क्विड गेम (Squid Game) को लेकर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसके बाद से कोरियन लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. यहां स्क्विड गेम की कॉपीज बांटने के आरोप में एक शख्स को मौत की सजा सुनाई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आरोपी ने स्मगलर ने चीन में शो की एक कॉपी हासिल कर ली थी, जिसे वो वापस नार्थ में कोरिया लेकर आ गया था. खबर के अनुसार इस आरोपी ने स्क्विड गेम शो की कॉपियां यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर बेची हैं. जिसके बाद कोर्ट ने इस स्मगलर आरोपी को मौत की सजा सुना दी गई है. बता दें कि साउथ कोरिया में बनीं फिल्में और वेब सीरिज नॉर्थ कोरिया में पूरी तरह से बैन है.
ऐसे में ये शख्स तो स्क्विड गेम की पूरी कॉपी नॉर्थ कोरिया में बेच रहा था. जिस पर किम जोंग की सरकार ने इस स्मगलर को मौत की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं कोर्ट ने उन बच्चों को भी नहीं बख्शा है जिन्होंने स्क्विड गेम की कॉपी को चोरी छिपे देखी है. इस कॉपी को स्कूल के एक छात्र ने इस ड्राइव को चुपके से खरीदा और अपने एक दोस्त के साथ देखा था. जांच करने वाली समिति ने स्कूल के प्रिंसिपल उनके शिक्षक को भी बर्खास्त कर दिया है और उन सभी छात्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
बता दें कि 'स्क्विड गेम' नेटफ्लिक्स की हिट वेब सीरीज है, जो कुछ वक्त पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. सीरीज में कुछ लोग जो बेहद आर्थिक तंगी से जूझ रहे होते हैं, वो एक गेम खेलते हैं, जिससे वो ढेर सारे पैसे जीत सकते हैं.