नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शख्स को रोड़ पर कचरा न फेंकने की सलाह देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अनुष्का जिस शख्स को फटकार लगाती नजर आ रही हैं अब उस शख्स का रिएक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे इस शख्स का नाम अरहान सिंह और उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है.


अनुष्का की वीडियो पर रिएक्ट करते हुए अरहान ने एक पोस्ट लिखा है इस पोस्ट में उन्होंने सबसे पहले एक डिस्क्लेमर दिया है. जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि इस रिएक्शन का मकसद मीडिया फुटेज पाना नहीं है. अनुष्का ने जिस शख्स को लताड़ लगाई उसने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि वह किसी राह चलते व्यक्ति की तरह चीख रही थीं. फेसबुक पर उन्होंने पोस्ट में कहा कि वह अपनी लापरवाही के लिए “ माफी चाहते है ” लेकिन अभिनेत्री को अपनी बोली में कुछ तहजीब दिखानी चाहिए थी. सिंह ने कहा कि यह एक वर्ग मिलीमीटर का प्लास्टिक का टुकड़ा था जो गलती से उसकी कार से बाहर आ गया था.

उसने लिखा , “ यह आपके मुंह से .. आलीशान गाड़ी की खिड़की से या विराट कोहली के बेकार दिमाग से निकले कूड़े से बहुत कम था जिसने इसे शूट किया और ऑनलाइन पोस्ट किया .. चाहे किसी भी फायदे के लिए. ’’ अनुष्का ने फिलहाल इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है.

ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर गाड़ी रोक अनुष्का शर्मा ने इस लड़के को लगाई फटकार, विराट ने किया वीडियो शेयर



क्या है मामला

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सड़क पर कथित रूप से कूड़ा फेंकने के लिए एक शख्स को आड़े हाथों लिया और उनके पति एवं भारतीय टीम के क्रिकेटर विराट कोहली ने इस वाकये को रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुल 17 सेकेंड के इस वीडियो में अनुष्का को सड़क पर कूड़ा फेंक रहे एक शख्स को लताड़ लगाते हुए देखा जा सकता है जो एक सेडान में सवार है. वीडियो में वह व्यक्ति नहीं दिख रहा.

कोहली ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा किया है. इसमें अनुष्का को यह कहते हुए सुना जा सकता है , “ आप सड़क पर कूड़ा क्यों फेंक रहे हैं . आप इस तरह से सड़कों पर प्लास्टिक नहीं फेंक सकते. ” बाद में उन्होंने व्यक्ति से सड़क पर कूड़ा फेंकने की बजाए कूड़ेदान का इस्तेमाल करने को कहा.

कोहली ने इस क्लिप के साथ अनुष्का को टैग करते हुए लिखा , “ इन लोगों को सड़क पर कूड़ा फेंकते हुए देखा और उनकी खिंचाई की. आलीशान गाड़ी में सफर कर रहे हैं लेकिन दिमाग सही ढंग से नहीं चला रहे. ये लोग हमारे देश को साफ रखेंगे ? अगर आप इस तरह का कुछ गलत होते हुए देखें तो ऐसा ही करें और जागरुकता फैलाएं. ”