बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटी हुई हैं. स्वरा भास्कर बीते द‍िनों ब‍िहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार और फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन में बिजी हैं. ऐसे में स्वरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसे लेकर स्वरा ने ट्विटर पर अपना रिएक्शन दिया है.


समाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाली स्वरा और अपनी राजनीतिक विचारधारा का भी खुलकर समर्थन करती हैं. हाल स्वरा को एयरपोर्ट पर एक ऐसा फैन मिला ज‍िसे देखकर खुद स्वरा भी हैरान रह गईं. उनके इस फैन से स्वरा से सेल्फी की मांग की. स्वरा सेल्फी के लिए तैयार हो गई लेकिन इस फैन ने स्वरा के साथ जो हरकत की उससे खुद स्वार भी काफी शकॉक्ड हैं.





उनके इस फैंन ने सेल्फी के बजाय वीडियो रिकॉर्ड किया. वीडियो में ये शख्स स्वरा से कहता है, "मैडम... आएगा तो मोदी ही." उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. अब स्वरा ने भी इस वीडियो को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.





स्वार ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "मैं लोगों के राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं. लेकिन उसने चोरी से वीडियो शूट कर लिया. स्वरा भास्कर ने लिखा घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क है. इसलिए हैरान नहीं हूं. लेकिन भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है."


आपको बता दें कि स्वरा भास्कर भी जेएनयू की पूर्व छात्रा रही हैं. स्वरा भास्कर ने कन्हैया के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के लिए चुनाव प्रचार किया. स्वरा भास्कर बाइक रैली के माध्यम से पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी के पक्ष में प्रचार किया.