Mana Shetty Unknown Facts: 22 अगस्त 1965 के दिन जन्मी माना शेट्टी वैसे तो सुनील शेट्टी की पत्नी हैं, लेकिन उन्होंने अपना अलग मुकाम बनाया है. ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से मशहूर माना शेट्टी किसी सुपरवूमेन से कम नहीं हैं. वह न सिर्फ सक्सेसफुल बिजनेसवूमेन हैं, बल्कि सोशल वर्कर और रियल एस्टेट क्वीन भी हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको माना की जिंदगी के चंद किस्सों और उनकी लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं. 


यह है माना शेट्टी का असली नाम


माना शेट्टी का असली नाम मोनिशा कादरी है. वह अपने पति सुनील शेट्टी के साथ मिलकर मुंबई में एस2 नाम का रियल एस्टेट प्रोजेक्ट चला चुकी हैं, जिसके तहत उन्होंने 21 लग्जरी विला बनाए. इसके अलावा वह लाइफस्टाइल स्टोर की मालकिन हैं तो सेव द चिल्ड्रन इंडिया नाम के एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो माना शेट्टी कमाई के मामले सुनील शेट्टी से भी दो कदम आगे हैं. 


पेस्ट्री शॉप में परवान चढ़ा प्यार


कहा जाता है कि सुनील शेट्टी और माना की पहली मुलाकात एक पेस्ट्री शॉप में हुई थी. सुनील तो उन्हें देखते ही फिदा हो गए थे और माना के करीब जाने के लिए उन्होंने उनकी बहन से दोस्ती की थी. इसके बाद दोनों अक्सर ग्रुप्स में मिलते थे. इन मुलाकातों ने सुनील और माना को एहसास दिला दिया कि वे दोनों एक-दूसरे को बेइंतहा प्यार करते हैं. 


नौ साल बाद मुकम्मल हुई मोहब्बत


माना और सुनील शेट्टी की लव स्टोरी तो शुरू हो चुकी थी, लेकिन इसे मुकम्मल होने में नौ साल लग गए. दरअसल, सुनील शेट्टी दक्षिण भारतीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि माना मुस्लिम परिवार से हैं. इस वजह से सुनील के पिता इस रिश्ते के लिए कतई तैयार नहीं थे. हालांकि, जब पैरेंट्स ने बार-बार दोनों का कमिटमेंट देखा तो वे भी पिघल गए और उन्होंने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी. बस 25 दिसंबर 1991 के दिन माना और सुनील शेट्टी हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.


'मां की मौत वाले दिन राखी बिरयानी खा रही थी..डेड बॉडी देखने तक नहीं आई थी क्योंकि...', आदिल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे