Lal Singh Chaddha को OTT पर देख माफी मांगने वालों को मानव विज की फटकार, बोले- 500 रुपये आमिर खान को करो ट्रांसफर
Lal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्ल लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट ट्रेंड का खामियाजा उठाना पड़ा और प्रोड्यूसर को काफी नुकसान हुआ. वहीं अब नेटफ्लिक्स पर फिल्म को तारीफ मिल रही है.
Manav Vij Lal Singh Chaddha: आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को इस साल अगस्त में रिलीज होने से पहले बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा था. इस वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान झेलना पड़ा. वहीं हाल ही में फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
ऐसे में फिल्म में अहम रोल प्ले करने वाले एक्टर मानव विज ने एक इंटरव्यू में कहा कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखने के बाद लोगों ने उनसे माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने इन लोगों को 500 रुपये आमिर खान प्रोडक्शंस' अकाउंट में ट्रांसफर करने की सलाह दी थी क्योंकि प्रोड्यूसर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.
बायकॉट ट्रेंड की वजह से लोग हुए कंफ्यूज
मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में, मानव ने कहा, "यह (बायकॉट ट्रेंड) आपको कंफ्यूज करता है, आपको चोट पहुंचाता है. कई लोगों ने ट्विटर पर मुझसे माफी भी मांगी, उन्होंने कहा कि उन्होंने बॉयकॉट ट्रेंड के बाद लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघरों में नहीं देखा. लेकिन जब उन्होंने इसे नेटफ्लिक्स पर देखा तो उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी. मैंने कहा, 'अगर आप इतना ही माफी मांग रहे हैं तो आपको आमिर खान प्रोडक्शंस के खाते में 500 रुपये ट्रांसफर करने चाहिए थे. आपकी मूर्खता के कारण निर्माता नुकसान में हैं.
वहीं लाल सिंह चड्ढा का हिस्सा होने के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी बात है कि दुनिया के सबसे महान एक्टर्स में से एक ने मेरे काम की तारीफ की. आमिर को मुझ पर इतना विश्वास था. ''
View this post on Instagram
फॉरेस्ट गंप की रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
लाल सिंह चड्ढा अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है.यह 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. मानव के अलावा, फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह हैं. फिल्म में मानव ने पाकिस्तानी सेना के कमांडर मोहम्मद भाई की भूमिका निभाई है जो लाल से दोस्ती करता है. फिल्म 180 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी और अपने पहले हफ्ते में दुनिया भर में 90 करोड़ रुपये से कम का रेवेन्यू जनरेट कर पाई थी.
ये भी पढ़ें:- 'डिजास्टार साबित होगी An Action Hero', जानिए किसने आयुष्मान खुराना की फिल्म को रिलीज से पहले बताया फ्लॉप!