Mandakini Love Life: पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संग जुड़ा नाम, फिर बौद्ध भिक्षु से की शादी, पढ़ें मंदाकिनी की लव लाइफ
Mandakini: वह सिनेमा में आईं तो चर्चा में आ गईं. वह सिनेमा से विदा हुईं तो सुर्खियों में छा गईं. बात हो रही है मंदाकिनी की, जिनका आज बर्थडे है.
![Mandakini Love Life: पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संग जुड़ा नाम, फिर बौद्ध भिक्षु से की शादी, पढ़ें मंदाकिनी की लव लाइफ Mandakini Birthday Special love life connection with dawood ibrahim marriage Dr Kagyur T Rinpoche Thakur children family unknown facts Mandakini Love Life: पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संग जुड़ा नाम, फिर बौद्ध भिक्षु से की शादी, पढ़ें मंदाकिनी की लव लाइफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/db106c7975f650b5eed01b4a2f2583261690691457301656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mandakini Unknown Facts: वह राम तेरी गंगा मैली में पहली बार नजर आईं और पूरे देश में सनसनी बन गईं. आलम यह रहा कि उस दौर में सिर्फ उनके ही नाम की चर्चा होने लगी. चर्चा कभी विवाद का रूप लेती तो कभी तारीफ भी बटोरती, लेकिन हर हाल में उनका नाम ही रोशन कर रही थी. वह शख्सियत कोई और नहीं, बल्कि मंदाकिनी थीं, जो मेरठ की गलियों से निकलकर पूरे देश में छा चुकी थीं. 30 जुलाई 1963 के दिन जन्मीं मंदाकिनी की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मंदाकिनी की लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं.
पहली ही फिल्म से छा गई थीं मंदाकिनी
राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी के दो सेंसुअस सीन ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. इन दोनों सीन को लेकर भले ही राज कपूर की तमाम आलोचना हुई, लेकिन मंदाकिनी के पास फिल्मों की लाइन लग गई. लोगों ने उन्हें 'बॉलीवुड की सेक्स सायरन' कहना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती और आदित्य पंचोली समेत कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया. वहीं, 1996 के दौरान उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया.
जब दाऊद से जुड़ा मंदाकिनी का नाम
यह वह दौर था, जब बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का काफी ज्यादा दखल होता था. कहा जाता था कि कई फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का काला पैसा भी लगाया जाता था, जिसके चलते दाऊद को अक्सर फिल्मी पार्टियों में देखा जाता था. उस दौरान दाऊद और मंदाकिनी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं, तभी दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आ गईं. इसके बाद तो दाऊद और मंदाकिनी के रिश्ते पर मुहर-सी लग गई. मंदाकिनी ने उस वक्त भी इन खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि दाऊद के साथ मेरे संबंध केवल दोस्ताना थे, लेकिन 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट के बाद दाऊद देश छोड़कर चला गया और मंदाकिनी की मुश्किलें हद से ज्यादा बढ़ गईं. उस वक्त मंदाकिनी बेंगलुरु के एक फार्महाउस में अंडरग्राउंड हो गईं. हालांकि, जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी.
बौद्ध भिक्षु से की शादी
सिनेमा की दुनिया छोड़ने के बाद मंदाकिनी ने खुद को आध्यात्म के रास्ते पर मोड़ लिया. कुछ दिन बाद उनकी मुलाकात पूर्व बौद्ध भिक्षु डॉ. कग्युर टी. रिनपोछे ठाकुर से हुई. दोनों को एक-दूसरे का साथ इस कदर भाया कि उन्होंने शादी कर ली. बता दें कि डॉ. कग्यूर ने 1970 और 80 के दशक में एक बच्चे के रूप में सुर्खियां बटोरी थीं. उस वक्त उन्होंने 'मर्फी रेडियो' के विज्ञापन में काम किया था. शादी के बाद मंदाकिनी और उनके पति दोनों ने मुंबई में तिब्बती योग केंद्र खोला. दोनों के एक बेटा रब्बील और एक बेटी रब्जे इनाया ठाकुर हैं. हाल ही में मंदाकिनी ने 'मां ओ मां' म्यूजिक वीडियो से इंडस्ट्री में कमबैक किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)