Mandakini On 80s Bollywood Patriarchy: फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' को कोई कैसे भूल सकता है. अगर फिल्म के बारे में न भी याद हो तो इसकी एक्ट्रेस मंदाकिनी तो जरूर याद होंगी, जिन्होंने 80 के दशक में झरने वाले सीन से फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी थी. इस फिल्म से वह रातों रात चर्चा में आ गई थीं. उस दौर की हिट एक्ट्रेस मानी जाने वाली मंदाकिनी ने अब बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) से छा जाने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) कुछ ही फिल्मों के बाद इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. इंडस्ट्री से दूर उन्हें करीब 26 साल हो चुके हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कई राज पर से पर्दा उठाया है. उन्होंने बताया है कि उस दौर में अभिनेत्रियों की क्या अहमियत थी, फिल्मों में उन्हें किस तरह ट्रीट किया जाता था और कितनी कम फीस में एक्ट्रेस काम करती थीं.
बॉलीवुड के लिए आईकैंडी होती थीं एक्ट्रेसेस
मंदाकिनी के मुताबिक, जिस वक्त उन्होंने फिल्मों में एंट्री की उस वक्त एक्ट्रेस की ज्यादा डिमांड नहीं थी. उन्हें सिर्फ कुछ एक गानों और रोमांटिक सीन्स के लिए ही फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता था. यानि फिल्मों में ज्यादा महत्व हीरो को ही दिया जाता था. इसके अलावा मंदाकिनी ने फीस को लेकर भी बात की और कहा, 'जब हम फिल्मों में काम करते थे, तो हम पूरी फिल्म के लिए लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये कमाते थे'.
मंदाकिना का कमबैक
बताते चलें कि आखिरी बार मंदाकिनी 1996 में आई फिल्म जोरदार में दिखी थी. लंबे समय के बाद मंदाकिनी ने 'मां ओ मां' (Maa O Maa) से इंडस्ट्री में वापसी की. मंदीकिनी ने इस गाने के साथ ही अपने बेटे रबिल ठाकुर को भी लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें-
Tejasswi Prakash का छलका दर्द, इस वजह से स्कूल में बुलाया जाता था ‘हैंगर’, बोलीं- मैं रोती थी...