6 महीने भी नहीं टिकी धूमधाम से हुई ये शादी, पति ने दूसरी औरतों के साथ रातें गुजारी, बेहद दुखभरी है इस एक्ट्रेस की रीयल लाइफ कहानी
Mandana Karimi Life: एक्ट्रेस मंदाना करीमी शादी के कुछ महीनों बाद ही अपने पति से अलग हो गई थी. वहीं एक्ट्रेस ने तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति गौरव गुप्ता पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे.
![6 महीने भी नहीं टिकी धूमधाम से हुई ये शादी, पति ने दूसरी औरतों के साथ रातें गुजारी, बेहद दुखभरी है इस एक्ट्रेस की रीयल लाइफ कहानी Mandana Karimi revealed shocking things about her husband Gaurav Gupta After divorce know details 6 महीने भी नहीं टिकी धूमधाम से हुई ये शादी, पति ने दूसरी औरतों के साथ रातें गुजारी, बेहद दुखभरी है इस एक्ट्रेस की रीयल लाइफ कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/72482dd8a24cbdd5003d9157e8c8b9ae1705579397344276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mandana Karimi Divorce: टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मंदाना कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि पर्दे के जरिए शोहरत और फेम हासिल करने वाली इस हसीना की शादीशुदा लाइफ काफी दर्द भरी रही है. आज हम आपको मंदाना की लाइफ के वो पहलू बताने वाले हैं, जिन्हें सुन आपकी भी रूह कांप उठेगी...
6 महीने में टूट गई थी मंदाना करीमी की शादी
फिल्म ‘भाग जॉनी’ से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने साल 2017 में सौरव गुप्ता से शादी की थी. लेकिन दोनों की इस शादी ने सिर्फ 6 महीनों में ही दम तोड़ दिया. इसके पीछे की वजह का खुलासा एक्ट्रेस ने एक रिएलिटी शो में ही किया था. दरअसल मंदाना को आखिरी बार रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ में देखा गया था. जहां पर एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति गौरव गुप्ता को लेकर ऐसे-ऐसे खुलासे किए थे. जिसे सुन हर कोई दंग रह गया था.
मंदाना करीमी ने किए थे गौरव को लेकर ये बड़े खुलासे
‘लॉक अप’ शो में अपनी शादी को लेकर बात करते हुए मंदाना ने बताया कि, शादी से पहले मैं गौरव के साथ ढाई साल कर रिलेशनशिप में रही थी. फिर हमने सगाई की और जल्द ही कोर्ट मैरिज भी कर ली. लेकिन कुछ ही महीनों में हमारे बीच विवाद होने लगे. जिसकी वजह से हम अलग रहने लगे.
शादी के बाद चार साल तक पति से अलग रही थीं एक्ट्रेस
मंदाना ने आगे बताया कि वो शादी के बाद चार साल तक अपने पति से अलग रही थी. इसके बाद उन्होंने साल 2021 में गौरव से तलाक ले लिया. एक्ट्रेस ने कहा कि, शादी के बाद सौरव मुझसे ऐसा बर्ताव करता था, जैसे कि मेरा कोई अस्तित्व ही नहीं है..”
दूसरी लड़कियों के साथ सोता था गौरव – मंदाना करीमी
इसके बाद गौरव को लेकर मंदाना करीमी ने कई चौंका देने वाले खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि, “जब हम चार साल तक अलग रह रहे थे, तो वो मेरे जानने वाले हर किसी लड़की के साथ सोया था.” मंदाना ने ये भी बताया कि तलाक की बात भी गौरव ने ही की थी. बता दें कि मंदाना करीमी बिग बॉस के सीजन 9 में नजर आई थी. शो के इस सीजन को एक्टर प्रिंस नरुला ने जीता था.
ये भी पढ़ें--
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)