Mandana Karimi Reats to Burqa Dance: एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) अपनी तस्वीरों के लेकर खूब चर्चा में रहती हैं. वह अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. मंदाना को आखिरी बार एकता कपूर (Ekta Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप में देखा गया था. इन दिनों मंदाना बुर्का पहनकर डांस (Mandana Karimi Burqa dance) करने को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मंदाना ने बुर्का पहनकर डांस किया था, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. ट्रोलर्स ने उनपर हिसाब का अपमान करने का आरोप लगाया. अब इस पर मंदाना का रिएक्शन सामने आया है.
सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर मंदाना ने यूजर्स के कमेंट्स पर जवाब देते हुए सोमवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- “मैंने अपने बुर्का रील पर सारे कमेंट्स को पढ़ा, धिक्कार है कि लोग पागल हैं, ये दुनिया पागल है . मेरा काम हो गया, मैं एक (यूनिकॉर्न इमोजी) बनाना चाहती हूं.” इंस्टाग्राम पर इस कमेंट के साथ ही मंदाना एक फोटो शेयर की, जिसमें वह ब्लैक कलर के शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं.
बुर्का पहन डांस करने पर ट्रोल हुई थीं मंदाना
मंदाना करीमी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की थी. इसमें वह ब्लैक कलर के बुर्का में नजर आ रही है और इस्तांबुल के एक स्टोर में डांस कर रही थीं. वीडियो को शेयर करते हुए मंदाना ने लिखा था- काश हिजाब में शूटिंग करना इस BTS जितना ही आसान होता. लोगों ने उन्हें बुर्का पहनकर इस तरह का डांस करने पर ट्रोल कर दिया था. कुछ लोगों ने तो उन्हें अनफॉलो करने तक की बात कह दी थी.
यूजर्स ने मंदाना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था- प्लीज हिजाब का मजाक मत उड़ाओं. एक यूजर ने लिखा- तुम्हें खुदपर शर्म आनी चाहिए.एक और यूजर्स ने कहा कि-एक मुस्लिम होने के नाते आपको शर्म आनी चाहिए आप हिजाब का मजाक उड़ा रही हैं, मुझे लगता है कि आप यह जानती हैं कि आपने कितना अपमानजनक काम किया है.’ इसी तरह के कई कमेंट्स उनके पोस्ट पर देखे जा सकते हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब मंदाना को ट्रोल किया गया हो. इससे पहले भी वह कई बार अपने बोल्ड ड्रेस और बोल्ड फैशन स्टाइल को लेकर ट्रोल का शिकार हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- International Yoga Day: आलिया भट्ट से लेकर मलाइका अरोड़ा तक... ये एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए करती हैं रोजाना योग