बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने शादी के कई साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. इसी को लेकर अब हाल ही में उन्होंने बताया है कि उनकी प्रेग्नेंसी में डिले के चलते अक्सर सोसायटी में उन्हें जज किया जाता था. मंदिरा ने अपने इस अनुभव को साझा करते हुए बताया कि हमारी सोसायटी महिलाओं को किस तरह शादी और प्रेग्नेंसी जैसे मुद्दे पर घेरने की कोशिश करती है.

उन्होंने बताया कि सोसायटी हमेशा ही करियर पर ज्यादा ध्यान देने वाली महिलाओं को एक अलग ही नजर से देखती है. समाज का हमेशा यही मानना होता है कि महिलाएं अपने करियर के चलते ऐसा जानबूझ कर करती हैं.

अपने इसी अनुभव को लेकर मंदिरा ने कहा, ''इंडियन  सोसायटी में एक महिला के तौर पर आपको कई तरह के स्टीरियोटाइप्स का सामना करना पड़ता है. जब मैंने अपने करियर की वजह से अपनी प्रेग्नेंसी को डीले करने का फैसला किया तो ये एक बहुत मुश्किल फैसला था. इसके लिए मुझे बहुत अजीब तरीके से देखा गया और लोगों ने मुझे एक ऐसी महिला के तौर पर लिया जो अपने को करियर देखती है.''

उन्होंने कहा कि हमारा समाज शादीशुदा महिलाओं और पुरुषों दोनों को अलग-अलग नजरिए से देखता है. मंदिरा ने कहा, ''अपने काम को लेकर पैशनेट होना तो अच्छी बात है, लेकिन हमारी सोसायटी शादीशुदा महिलाओं के लिए अलग पैमाने रखती है. मेरे बच्चे के पैदा होने के बाद मुझे भी पर्सनल और प्रोफेशनल काम में खुद को बांटना पड़ा था.”



यहां आपको बता दें कि मंदिरा बेदी इन दिनों एक डिजिटल शो की होस्ट हैं और फिटनेस को लेकर काफी सजग भी हैं. उन्होंने करीब दो दशक पहले फिल्ममेकर राज कौशल के साथ शादी की थी. उनका मानना है कि इस पूरे सफर के दौरान उनके पति उनके साथ हमेशा खड़े रहे.



उन्होंने कहा, ''मेरा एक ही सहारा रहा है और वो मेरे पति हैं, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में मेरा बहुत साथ दिया और आज भी देते हैं. मेरे शूट के वक्त वो हमारे बेटे का ध्यान रखते हैं. मैं हर शादीशुदा महिला से कहना चाहती हूं कि सोसायटी के नियम कायदों से चलने की बजाय अपने आप पर और अपनी काबिलियत पर यकीन रखें. मैं आज जो हूं वो मुझे मेरे काम ने बनाया है. मैंने अपना स्ट्रगल किया और अपने आप को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्थापित किया.''