Shyam Benegal Best Movies: हिंदी सिनेमा के फेमस निर्देशक श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका निधन 90 साल की उम्र में हुआ. इसकी पुष्टी पिया बेनेगल ने की है. बताया जा रहा है कि वो लम्बे अर्से से बीमार चल रहे थे. खबर सामने आते ही पूरी फिल्म नगरी में शौक की लहर दौड़ पड़ी है. हम यहां आपको उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों से रूबरू करवा रहे हैं.
ये हैं श्यान बेनेगल की बेस्ट फिल्में
श्याम बेनेगल ने हिंदी सिनेमा का कई सुपरहिट और बेहतरीन कहानियों वाली फिल्में जी हैं. इनमें से कई आज भी दर्शकों की फेवरेट हैं. नीचे देखिए लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल हैं...
मंडी - श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित ये फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी. जिसमें वेश्यालय की दुनिया को पर्दे पर उतारा गया था. फिल्म में शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार नजर आए थे.
अंकुर – ये श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित पहली फीचर फिल्म थी. जो साल 1974 में रिलीज हुई थी. इसमें अनंत नाग और शबाना आज़मी नजर आए थे.
कलयुग – ये भी श्याम बेनेगल की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं. दिसमें राज बब्बर, रेखा और शशि कपूर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे.
मम्मो – श्याम बेनेगल की ये फिल्म साल 1994 में आई थी. जिसकी खूब चर्चा हुई थी. फिल्म में इसमें फरीदा जलाल, सुरेखा सीकरी, अमित फाल्के और रजित कपूर थे.
इनके अलावा श्याम बेनेगल की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में ‘जुबैदा’, ‘द मेकिंग ऑफ द महात्मा’, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगोटन हीरो’ जैसी फिल्मों का भी नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-
'गगनचारी' से ‘थलावन’ तक, ये हैं साल 2024 की अंडररेटेड मलयालम फिल्में, जानिए कहां देख सकते हैं आप?