पति Raj Kaushal के निधन से टूटी Mandira Bedi, कहा- नॉर्मल होने में समय लगेगा
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पति राज कौशल के निधन के बाद खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं, गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें सिल्वर लाइनिंग और पॉजिटिविटी को लेकर बात की.
![पति Raj Kaushal के निधन से टूटी Mandira Bedi, कहा- नॉर्मल होने में समय लगेगा mandira bedi gets emotional to remember husband raj kaushal says long way to get normal पति Raj Kaushal के निधन से टूटी Mandira Bedi, कहा- नॉर्मल होने में समय लगेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/27feddc9732132841d95f2460d1c2c62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) पति राज कौशल (Raj Kaushal) के निधन के बाद उबरने की कोशिश कर रही हैं गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सिल्वर लाइनिंग और पॉजिटिविटी को लेकर बात की. मंदिरा ने कहा कि उन्हें अभी नॉर्मल फील करने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा. मंदिरा बेदी ने इसके साथ अपनी जिम की एक फोटो भी शेयर की हैं.
नॉर्मल होने में लगेगा वक्त
कुछ महीने पहले ही मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट-अटैक की वजह से निधन हो गया था. इस दौरान वो काफी टूटी नजर आईं थी. मंदिरा अब खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं. उन्होने जो फोटो शेयर की है. उसमें ब्लैक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हैं जिसके साथ प्रिंटेड लैंगिंग हैं.
इस पोस्ट के साथ मंदिरा ने लिखा कि "फिर से सामान्य महसूस करने के लिए यह एक लंबा रास्ता तय करना है. भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से.. लेकिन मैं हर सुबह पूरी पॉजिटिविटी लेकर एक उद्देश्य के साथ जागती हूं और लक्ष्य रखती हूं. आप सभी का दिन शुभ हो।"
मंदिरा बेदी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं उनके कई दोस्त दुख की इस घड़ी में उनसे मिलने घर पहुंचते हैं, जिसकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं. मंदिरा बेदी के दो बच्चे हैं, बेटा वीर 10 साल को हो चुका हैं जबकि उनकी बेटी का नाम तारा है. मंदिरा और उनके पति ने तारा को गोद लिया था. मंदिरा अब बच्चों की खातिर खुद को संभाल रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Good News: जल्द शादी रचाने वाली हैं एक्ट्रेस Ankita Lokhande, उनके को-स्टार ने खोला राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)