Mandira Bedi का नया लुक वायरल, चेहरा देख यूजर्स बोले- फेस की सर्जरी कराई है क्या?
Mandira Bedi New Look: मंदिरा बेदी लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस बार मंदिरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका चेहरा थोड़ा बदला -बदला नजर आया है.
![Mandira Bedi का नया लुक वायरल, चेहरा देख यूजर्स बोले- फेस की सर्जरी कराई है क्या? Mandira Bedi New Look Viral On Internet Users Said Is This Surgery Gone Wrong Mandira Bedi का नया लुक वायरल, चेहरा देख यूजर्स बोले- फेस की सर्जरी कराई है क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/20dab3dcd9a86426ee384c064849a28b1712475817018895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mandira Bedi New Look: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी फिटनेस से फैंस को इंप्रेस करती हैं. मंदिरा इतनी उम्र में भी इतनी फिट हैं कि कोई भी उन्हें देख इंस्पायर्ड हो सकता है. उनकी फिटनेस के लिए फैंस भी मंदिरा को खूब सराहते हैं. लेकिन इस बार मंदिरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका चेहरा थोड़ा बदला -बदला नजर आया है.
मंदिरा बेदी ने कराई फेज सर्जरी?
मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस बढ़ती उम्र को लेकर बात करती नजर आई हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि- अनुग्रह के साथ उम्र न बढ़ाएं...दुस्साहस के साथ उम्र बढ़ाएं और एक कहानी बताएं.
लेकिन इस वीडियो पर सबसे ज्यादा चीज यूजर्स ने नोटिस की है वो है मंदिरा बेदी का चेहरा. वीडियो में एक्ट्रेस काफी अलग लग रही हैं, जिसके बाद उनकी वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. यूजर्स कमेंट कर एक्ट्रेस के चेहरे को लेकर बात कर रहे हैं. उनके मुताबिक शायद मंदिरा ने फेस सर्जरी कराई है.
View this post on Instagram
एक यूजर ने कमेंट कर लिया है. आपके चेहरा आज कुछ अलग लग रहा है? दूसरे यूजर ने लिखा- इन्होंने फेज सर्जरी कराई है. एक और यूजर ने कमेंट किया- अरे यार ये आपने क्या करा लिया. इतनी खूबसूरत थीं आप. एक अन्य ने कमेंट कर लिखा- क्या सर्जरी गलत हो गई? या डाइट में कुछ गड़बड़ हो गया? आप ठीक है ना?
हालांकि मंदिरा बेदी ने सर्जरी कराई है या नहीं इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. ना ही एक्ट्रेस की तरफ से सर्जरी को लेकर कोई जानकारी सामने आई है.
मंदिरा बेदी का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो मंदिरा बेदी ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में काम किया है. एक्ट्रेस को शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' से असली पहचान मिली थी. इसके बाद वो कई और फिल्मों और शोज में नजर आई हैं. इसके अलावा मंदिरा बेदी काफी अच्छी होस्ट भी हैं. उन्होंने कुछ शोज और क्रिकेट मैच मे भी कमेंट्री की है. लंबे समय से एक्ट्रेस स्क्रीन से गायब है. 2021 में मंदिरा बेदी के पति का निधन हो गया था जिसके बाद एक्ट्रेस काफी टूट गई थीं.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद कैसा महसूस कर रहे थे रोहित शर्मा? क्रिकेटर ने कपिल के शो में जाहिर किया दर्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)