Mandira Bedi News: पति राज कौशल की याद में मंदिरा ने आधी रात को लिखा इमोश्नल नोट
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया. इस दौरान वो काफी टूटी हुई नजर आ रहीं थी
![Mandira Bedi News: पति राज कौशल की याद में मंदिरा ने आधी रात को लिखा इमोश्नल नोट mandira bedi remembers her husbad raj kaushal Mandira Bedi News: पति राज कौशल की याद में मंदिरा ने आधी रात को लिखा इमोश्नल नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/2ea8f99d06df15e3af22a4c1a05106d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया. इस दौरान वो काफी टूटी हुई नजर आ रहीं थी. हाल ही में एक्ट्रेस मोनी रॉय के साथ उनकी ऐसी तस्वीरें आई जिससे लगा कि वो इस दुख से उबरने की कोशिश कर रही हैं, अपने परिवार और दोस्तों के सहारे वो मजबूत बनने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है. अपनी जिन्दगी के सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रही मंदिरा बेदी ने भावुक होते हुए मंगलवार की रात पति राज के लिए इमोश्नल नोट शेयर किया.
मंदिरा ने लिखा इमोश्नल नोट
मंदिरा अपने पति को प्यार से राजी कहती थीं. आधी रात को उन्होंने एक पेपर पर राजी लिखते हुए तीन डॉट्स दिए और कैप्शन में लिखा मिस यू राजी. उन्होंने इसके साथ टूटे हुए दिल का इमोजी में शेयर किया. मंदिरा के इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि वो अपने पति को बहुत मिस कर रही हैं. मंदिरा की इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें संभालने की कोशिश करते दिखे.
मंदिरा से मिली थीं मौनी रॉय
मंदिरा की इस दुख की घड़ी में उनकी दोस्त एक्ट्रेस मौनी रॉय भी उनसे मिलने के लिए पहुंची थीं. इस वक्त की कुछ फोटो भी उन्होंने शेयर की, जिसमें मंदिरा थोडी बेहतर दिखाई दे रही थी. इसके साथ उन्होंने लिखा मेरा बहादुर बच्चा. इस तस्वीर में मंदिरा और मौनी एक दूसरे के गले में हाथ डाले दिख रही थीं. इसके साथ ही दूसरी तस्वीर में दोनों पोज़ देती दिख रही हैं
मंदिरा के पति राज कौशल जाने-माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर थे. 30 जून को उनका अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. इस खबर से सभी सकते में रह गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)