(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब क्रिकेट होस्टिंग पर मंदिरा बेदी को सुनाई गई खरी-खोटी, कमेंट्स पढ़ने से रोका, एक्ट्रेस बोलीं- घूरते थे क्रिकेटर्स, हरकतों से लगता था डर
Mandira Bedi On Cricket Hosting: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने अपने क्रिकेट होस्टिंग के एक्सपीरियंस पर बात की है. उन्होंने बताया कि इस वजह से उनके एक्टिंग करियर पर भी बुरा असर पड़ा था.
Mandira Bedi On Cricket Hosting: बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी का क्रिकेट से भी करीबी रिश्ता रहा है. एक समय में एक्ट्रेस क्रिकेट होस्ट और एंकर भी रह चुकी हैं. 52 वर्षीय एक्ट्रेस ने कई इंटरनेशनल मैचों में यह रोल निभाया है. हालांकि इस दौरान उन्हें बुरे एक्सपीरियंस से भी गुजरना पड़ा.
कभी मंदिरा बेदी की होस्टिंग स्किल्स पर सवाल खड़े किए गए तो कभी उन्हें क्रिकेटर्स घूरा करते थे. मंदिरा बेदी ने बताया था कि कभी वे क्रिकेटर्स की हरकतों से डर जाया कारती थी. एक्ट्रेस अपने क्रिकेट होस्टिंग के एक्सपीरियंस पर पहले भी बात कर चुकी हैं. वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने एक इंटरव्यू में इस मामले पर काफी कुछ कहा है.
मंदिरा ने हाल ही में कर्ली टेल्स को इंटरव्यू दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने साल 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप को याद किया. उन्होंने बताया कि तब सोनी की ओर से उन्हें पहली महिला क्रिकेट प्रेजेंटर के रूप में हायर किया गया था. लेकिन एक्ट्रेस को तब सोनी ने लोगों के कमेंट्स पढ़ने से रोक दिया था.
लोगों के कमेंट्स पढ़ने से रोका
View this post on Instagram
मंदिरा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, ''उस समय हमारे पास सोशल मीडिया नहीं था, जहां आप लोगों के कमेंट्स देख सकते थे. हमारे पास इंटरनेट था, लेकिन आज जैसा नहीं. सोनी ने मुझे इन सबसे दूर रखा. उन्होंने कहा, तुम्हें यह जानने की इजाजत नहीं है कि लोग क्या कह रहे हैं. उन्होंने मेरे लिए यह सब बंद कर दिया.
क्रिकेट के समय से मैंने जो सीखा, वह यह है कि जीवन में ऐसे लोग होंगे जो तुम्हें पसंद करेंगे और फिर जीवन में ऐसे लोग भी होंगे जो तुम्हें पसंद नहीं करेंगे. इसलिए जो लोग तुम्हें पसंद करते हैं, उनके प्रति आभारी रहें और जो नहीं करते, उन्हें खुश करने की कोशिश न करें.'
मुझे क्रिकेट से प्यार है
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, '2002 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी नाम के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी...अब, चूंकि मुझे क्रिकेट से प्यार है, इसलिए मैंने मैच देखने के लिए श्रीलंका जाने का फैसला किया. इसलिए, मैंने अपने लिए टिकट बुक किया और वहां पहुंच गई.'
एक्टिंग करियर पर पड़ा बुरा असर
मंदिरा ने यह भी बताया कि क्रिकेट एंकर के रूप में वे काफी फेमस हो चुकी थीं. हालांकि इसका उनके एक्टिंग करियर पर बुरा असर पड़ा. उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. उन्होंने बताया कि, 'उसके बाद, मुझे केवल एंकरिंग के ऑफर मिल रहे थे और हर कोई भूल गया कि मैं एक एक्ट्रेस थी, और मैंने पहले आठ साल तक एक्टिंग की थी.'
जब मंदिरा को घूरते थे क्रिकेटर
वहीं अपने एक पुराने इंटरव्यू में मंदिरा ने बताया था कि प्री मैच शो के दौरान क्रिकेटर्स उन्हें घूरते रहते थे. जब वे उनसे कोई सवाल करती थी तो वे कहते थे कि यह क्या सवाल है. कई बार क्रिकेटर्स की बचकानी हरकतों से वे डर जाया करती थीं. कई बार पैनल में बैठे लोग भी उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे.
यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप फाइनल के लिए अजय देवगन का जोश हाई, बोले- टीम इंडिया आज जी जान लगा दो