एक्सप्लोरर
Advertisement
कास्टिंग काउच और दुर्व्यवहार को लेकर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी सख्त, दिया ये आदेश
केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने शाहरुख खान, सुभाष घई, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, एकता कपूर सहित विभिन्न बालीवुड हस्तियों एवं कई प्रोडक्शन हाउसों को पत्र लिखकर महिलाओं के लिए कार्यक्षेत्र में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने को कहा है.
नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने शाहरुख खान, सुभाष घई, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, एकता कपूर सहित विभिन्न बालीवुड हस्तियों एवं कई प्रोडक्शन हाउसों को पत्र लिखकर महिलाओं के लिए कार्यक्षेत्र में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने को कहा है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका ने बालीवुड के प्रमुख प्रोडक्शन हाउसों से अनुरोध किया है कि वे कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं शिकायत निस्तारण) कानून 2013 का क्रियान्वयन सुरक्षित करें ताकि महिलाओं को कार्यक्षेत्र में सुरक्षित माहौल मिल सके.
मेनका ने इस बारे में जिन लोगों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखे हैं उनमें आदित्य चोपड़ा, करन जौहर, अनुराग कश्यप, भूषण कुमार, एकता कपूर, विनोद चोपड़ा, महेश भट्ट, शाहरुख खान, सूरज बड़जात्या भावना, रितेश सिद्धवानी, फरहान अख्तर, अनिल धीरूभाई अंबानी, अंजीत अंधारे, साजिद, साजिद नाडियाडवाला, विजय सिंह, एन पी सिंह, आमिर खान, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, आशुतोष गोवारिकर, मनीष मुंद्रा, प्रीतीश नंदी, संजय लीला भंसाली और सुभाष घई शामिल हैं.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अपने संगठनों के अग्रणी होने के कारण वे न केवल अपने प्रत्यक्ष कर्मचारियों बल्कि अपने आउटसोर्स एवं अस्थायी कामगारों की सुरक्षा के लिए भी नैतिक एवं कानूनी रूप से जवाबदेह हैं. मेनका ने गत सात नवंबर को एक आनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली शुरू की थी जिसका नाम रखा गया है यौन उत्पीड़न इलेक्ट्रानिक बाक्स (एसएचई-बाक्स). इसके तहत कार्यक्षेत्र पर किये गये यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवायी जा सकेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ट्रेंडिंग
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion