Aishwarya Rai Ponniyin Selvan Look: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की अपकमिंग साउथ फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 1' (Ponniyin Selvan 1) का पोस्टर का सामने आ गया है. इस पोस्टर में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) के लुक से पर्दा उठाया गया है. साउथ इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnams) के डायरेक्शन में बन रही ड्रामा पीरियड फिल्म पोन्नियिन सेलवन का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
महारानी नंदनी के रोल में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय बच्चन
हाल ही में पोन्नियिन सेलवन फिल्म के मेकर्स की तरफ से ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक का खुलासा किया गया है. फिल्म पोन्नियन सेलवन के इस लेटेस्ट पोस्टर में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय आपको एक महारानी के लुक में नजर आ रही होंगी. एलवाईसीए प्रोडक्शन की तरफ से ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि प्रतिशोध का एक सुंदर चेहरा, मिलिए पझुवूर की रानी नंदिनी से. ऐश्वर्या राय बच्चन के इस लुक को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर पोन्नियिन सेलवन का यह पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है.
इस दिन रिलीज होगी पोन्नियिन सेलवन 1
डायरेक्टर मणिरत्नम की मोस्ट अवेडेट फिल्म पीएस-1 (PS-1) रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विक्रम और कार्तिक भी अहम भूमिका में मौजूद हैं. पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1 (Ponniyin Selvan) के इस लेटेस्ट पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है. जिसके तहत यह फिल्म 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलायल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बता दें कि यह फिल्म दो भागों में बनाई जा रही हैं.
Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात
Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज