PS 1: आईमैक्स में रिलीज होगी मणिरत्नम की 'पीएस-1', नया रिकॉर्ड बनाने वाली बनेगी पहली तमिल फिल्म
Mani Ratnam's PS-1: मणिरत्नम की फिल्म 'पीएस-1' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अहम भूमिका में नजर आने वाली है. पीएस-1 का टीजर रिलीज हो चुका है.
Mani Ratnam's PS-1 To Release In Imax: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जल्द ही मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पीएस-1' (PS-1) से कमबैक करने जा रही हैं. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. खास बात ये है कि इस फिल्म का अनुभव दर्शक आईमैक्स (IMAX) पर कर सकेंगे. 'पीएस-1' पहली तमिल फिल्म होगी जो आईमैक्स में रिलीज होने जा रही है. 'पीएस-1' एक एपिक ड्रामा फिल्म है, जो कि कल्कि कृष्णमूर्ति की 1955 में आई नॉवेल पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित है.
आईमैक्स में रिलीज होगी मणिरत्नम की 'पीएस-1':
बता दें आईमैक्स एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें हाई रिजॉल्यूशन कैमरे, प्रोजेक्टर्स होते हैं. इसकी स्क्रीन काफी भव्य नजर आती है. 'पीएस-1' 30 सितंबर, 2022 को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम कर रहे हैं. वहीं फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा विक्रम, जयम रवि, कार्थी और त्रिशा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
सितंबर में रिलीज होगी 'पीएस-1':
'पीएस-1' मेगा बजट फिल्म है जो दो भागों में तैयार की जाएगी. इसका पहला भाग पीएस-1 सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगा. मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक मार्च में रिलीज किया था, जिसमें ऐश्वर्या राय राजकुमारी के लुक में नजर आईं थीं. फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है. पोन्नियिन सेलवन की ये किताब पांच भागों में है, इसे 1955 में रिलीज किया गया था. बता दें कि ये तमिल भाषा के महानतम उपन्यास में से एक मानी गई है.
'पीएस-1' (PS-1) को लायका प्रोडक्शन्स ने मद्रास टॉकीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. संगीत ए आर रहमान (AR Rehman) ने दिए हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो तकरीबन 500 करोड़ रुपये में इसे तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें:
Mirzapur 3: आ गया 'मिर्जापुर 3' से अली फजल का फर्स्ट लुक, पहले से ज्यादा खतरनाक दिखे 'गुड्डू भईया'
Boycott ट्रेंड पर Arjun Kapoor का बयान, बोले- अब बहुत ज्यादा हो रहा है, चुप रहकर गलती की और...