सलमान की गर्लफ्रेंड को मनीष पॉल ने कहा- हरजाई, Video सोशल मीडिया पर सुपरहिट
इस गाने को अब तक यू-ट्यूब पर 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नई दिल्ली: सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर और टीवी के जाने माने होस्ट मनीष पॉल का वीडियो सॉन्ग 'हरजाई' इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने को अब तक यू-ट्यूब पर 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. मनीष पॉल ने यूलिया के साथ काम करने के बारे में कहा कि वो एक बेहतरीन कलाकार हैं.
मनीष ने कहा, "मेरे और यूलिया के बीच तालमेल बेहद शानदार था. हमने काफी मजे किए. यूलिया एक बेहतरीन कलाकार हैं. गीत के फिल्मांकन के दौरान हमने बेहतरीन समय बिताया."
टी-सीरीज की पेशकश 'हरजाई' के गीतकार व संगीतकार सचिन गुप्ता हैं. 17 जनवरी को रिलीज हुए इस गीत को 4,263,722 लोग देख चुके हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह और गाने रिलीज करना चाहते हैं तो मनीष ने कहा कि हां, उनकी ऐसी योजना है. मनीष की अगली फिल्म 'बा बा ब्लैक शीप' है. फिल्म में मंजरी फड़नीस, अनुपम खेर, अन्नू कपूर और के. के. मेनन जैसे कलाकार भी हैं. यह नौ मार्च को रिलीज होगी.