एक्सप्लोरर
Advertisement
Manikarnika : फिर विवादों में कंगना की फिल्म, एक्टर ने लगाया फीस न देने का आरोप
Manikarnika Film: एंडी वॉन इच ने आज को आरोप लगाया कि ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के निर्माताओं ने अभी तक उनकी पूरी फीस का भुगतान नहीं किया है. इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण ‘जी स्टूडियोज' ने कमल जैन और निशांत जैन के साथ मिलकर किया है.
अभिनेता एंडी वॉन इच ने आज को आरोप लगाया कि ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के निर्माताओं ने अभी तक उनकी पूरी फीस का भुगतान नहीं किया है. इस फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्माण ‘जी स्टूडियोज' ने कमल जैन और निशांत जैन के साथ मिलकर किया है.
वॉन इच इस ने फिल्म में अंग्रेज अफसर का किरदार निभाया है. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि " फिल्म का रिलीज हो गया है, लेकिन मुझे अभी निर्माताओं की ओर से इस फिल्म में किए गए अभिनय के लिए पूरा मेहनताना नहीं मिला है....कृपया मदद करें."
पिछले महीने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाइज ने दावा किया कि फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक कर्मियों और जूनियर कलाकारों को 1.5 करोड़ रुपये के मेहनताने का भुगतान नहीं किया है. इसके बाद कंगना ने फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी फिल्म में काम करने वाले मजदूरों के मुद्दे को सुलझाया नहीं गया तो वह फिल्म का प्रचार नहीं करेंगी. हालांकि बाद में जैन ने इन आरोपों से इंकार किया. कंगना ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘‘मेरा मानना है कि उन्हें (कामगारों और जूनियर आर्टिस्टों को) कमतर आंका जाता है. मैं लेखन और निर्देशन में हाथ आजमाना चाहती हूं क्योंकि वे फिल्म उद्योग के गुमनाम नायक हैं. अगर ऐसी चीजें होती हैं तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.’ बता दें कि मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ़ झांसी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर स्टारकास्ट में से कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे, निहार पंड्या, निर्माता कमल जैन, लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.Today #manikarnika trailor released. I still haven't recieved full payment for my acting in this movie by the production house. I can't imagine that this is in the sense of #KanganaRanaut if she would know about that. Please help. #ManikarnikaTrailerLaunch #zee #karios
— Andy von Eich (@AndyvonEich) December 18, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion: भारतीय दर्शन और दर्शन से पहले बांग्लादेश में पीठाध्यक्षों की गिरफ्तारी, वहां खतरे में हिंदू
Opinion