वॉन इच इस ने फिल्म में अंग्रेज अफसर का किरदार निभाया है. मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि " फिल्म का रिलीज हो गया है, लेकिन मुझे अभी निर्माताओं की ओर से इस फिल्म में किए गए अभिनय के लिए पूरा मेहनताना नहीं मिला है....कृपया मदद करें."
पिछले महीने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाइज ने दावा किया कि फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक कर्मियों और जूनियर कलाकारों को 1.5 करोड़ रुपये के मेहनताने का भुगतान नहीं किया है. इसके बाद कंगना ने फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी फिल्म में काम करने वाले मजदूरों के मुद्दे को सुलझाया नहीं गया तो वह फिल्म का प्रचार नहीं करेंगी. हालांकि बाद में जैन ने इन आरोपों से इंकार किया.
कंगना ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘‘मेरा मानना है कि उन्हें (कामगारों और जूनियर आर्टिस्टों को) कमतर आंका जाता है. मैं लेखन और निर्देशन में हाथ आजमाना चाहती हूं क्योंकि वे फिल्म उद्योग के गुमनाम नायक हैं. अगर ऐसी चीजें होती हैं तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.’
बता दें कि मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ़ झांसी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर स्टारकास्ट में से कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे, निहार पंड्या, निर्माता कमल जैन, लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.