मुंबई: इधर 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' सिनेमाघरों  में शानदार कलेक्शन कर रही है और दूसरी तरफ कंगना रनौत स्विट्ज़रलैंड में बर्फ की पहाड़ियों पर स्कीइंग कर फिल्म की कामयाबी का जश्न मना रही हैं. टीम कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना के स्कीइंग करने का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कंगना एल्प्स की बर्फीली पहाड़ी पर शानदार तरीके से स्कीइंग का लुत्फ उठा रही हैं.

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' ने रिलीज़ के बाद पांच दिनों में 52 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने पहले वीकेंड के तीन दिनों में ही 42 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था. 'मणिकर्णिका' में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया है. उनके अभिनय को समीक्षकों ने काफी सराहा है. साथ दर्शकों ने भी कंगना के काम की तारीफ की है.




कंगना की इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से का डायरेक्शन कृष ने किया है. हालांकि विवाद के बाद उनके फिल्म से अलग होने के बाद कंगना ने खुद ही इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान संभाल ली थी. इसलिए फिल्म के डायरेक्शन में उनका भी अहम योगदान रहा है.

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना के अलावा छोटे परदे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी नज़र आईं हैं. साथ ही फिल्म में डैनी डेंग्जोंगपा और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.

यहां देखें कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर...