मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार वापसी की है. गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने 18 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया है. फिल्म में कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार अदा किया है. उनके अभिनय को सराहा जा रहा है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. ‘मणिकर्णिका’ ने पहले दिन तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में कुल मिलाकर 8.75 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया था, लेकिन अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई में ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला है. पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने दूसरे दिन लगभग दो गुना ज्यादा कारोबार किया है.






दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 18.10 करोड़ रुपए कमाए. इसके साथ ही दो दिनों में ‘मणिकर्णिका’ की कमाई 26.85 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. फिल्म को रिपब्लिक डे की छुट्टी का बड़ा फायदा मिला है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे दिन यानी रविवार को इसकी कमाई का ग्राफ और भी ऊंचा रह सकता है.


फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन कृष और कंगना रनौत ने किया है. फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेंग्जोंगपा और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...