Box Office: सोमवार का टेस्ट पास कर 50 करोड़ के करीब पहुंची कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने सोमवार को रिलीज़ के चौथे दिन 5.10 करोड़ रुपए की कमाई की है.
मुंबई: कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ रिलीज़ के बाद से सिनेमाघरों में शानदार कारोबार कर रही है. फिल्म ने अपना मुश्किल मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है. पहले वीकेंड पर 42 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करने के बाद फिल्म ने सोमवार को भी अच्छी कमाई की है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने सोमवार को रिलीज़ के चौथे दिन 5.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. रविवार की कमाई से चौथे दिन की कमाई की तुलना करें तो इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि नॉन हॉलिडे होने की वजह से ये कमाई अच्छी मानी जा रही है.
#Manikarnika is decent on crucial Mon. Decline on Day 4 [vis-à-vis Day 1]: 41.71%... North circuits continue to lead... Week 1 should be close to ₹ 60 cr [as per trends]... Fri 8.75 cr, Sat 18.10 cr, Sun 15.70 cr, Mon 5.10 cr. Total: ₹ 47.65 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2019
आपको बता दें कि पहले दिन छोटी शुरुआत मिलने के बावजूद फिल्म ने शनिवार और रविवार को ज़ोरदार वापसी की थी. फिल्म ने रविवार को 15.70 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया. इससे पहले फिल्म को 8.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. बाद में दूसरे दिन गणतंत्र दिवस पर फिल्म ने 18.10 करोड़ रुपए की ज़ोरदार कमाई की. पहले वीकेंड पर फिल्म ने 42.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी. अब चार दिनों में इसकी कमाई 47.65 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.
#Manikarnika has an excellent weekend... Crosses ₹ 40 cr mark after a sluggish start [Day 1]... Kangana’s biggest opener... Delhi, NCR, UP, Punjab and Rajasthan have performed best... Fri 8.75 cr, Sat 18.10 cr, Sun 15.70 cr. Total: ₹ 42.55 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2019
आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके रोल को खूब तारीफें मिल रही हैं. ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन कृष और कंगना रनौत ने किया है. फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेंग्जोंगपा और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...