मुम्बई : करणी सेना इस जिद पर अड़ी हुई है कि कंगना रनौत उन्हें धमकाने और 'तबाह कर दूंगी' वाले बयान के लिए माफ़ी मांगे, जिसके चलते करणी सेना ने आज कंगना के मुम्बई स्थित खार वाले घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था.
ऐसे में घर पर हुए प्रदर्शन के बाद ताज कोलाबा होटल में एक जूलरी ब्रांड के लॉन्च के मौके पर पहुंचीं कंगना से जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि क्या वो करणी सेना से माफ़ी मांगेगी तो कंगना ने माफ़ी मांगने से साफ इनकार कर दिया.
कंगना ने कहा, "मैं माफी नहीं मांगूगी. मैं कभी किसी चीज के लिए मांगी नहीं मांगती, जबकि यहां मेरी कोई गलती नहीं है. लेकिन हमने उन्हें (करणी सेना को) आश्वासन दिया है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी गलत नहीं है और ऐसे में उन्हें हमारा सहयोग करना चाहिए और फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए क्योंकि वो (मणिकर्णिका) हमारे भारत की बेटी है. तो सबको उस फिल्म को मिलकर उस फिल्म को आगे बढ़ाना चाहिए."
मैं विवादों से डरता हूं और इससे दूर रहना चाहता हूं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी
कंगना ने आगे कहा, 'वो (मणिकर्णिका) मेरी कोई मेरी रिश्तेदार नहीं है. वो मेरे लिए वहीं हैं जो पूरे देश के लिए हैं. मणिकर्णिका भारत की बेटी हैं और करणी सेना को भी उनका सहयोग करना चाहिए." कंगना ने सख्त लहजे में कहा, "(करणी सेना को) ये फालतू का इगो इश्यू मेरे साथ रखने की जरूरत नहीं है. मैं यहां कि किसी को सॉरी-वॉरी बोलने के लिए नहीं हूं."
कंगना रनौत ने किया खुलासा, "भीड़ में किसी ने पिंच किया और फिर..."
ये था कंगना का बयान
करणी सेना को जवाब देते हुए कंगना ने एक बयान में कहा, "चार इतिहासकारों ने 'मणिकर्णिका..' को प्रमाणित किया है. हमें सेंसर से भी प्रमाणपत्र मिला है. करणी सेना को इससे अवगत करा दिया गया है लेकिन फिर भी वे मुझे तंग कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "अगर वे ऐसा करना बंद नहीं करते हैं तो फिर उन्हें जान लेना चाहिए कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं उनमें से हर एक को बर्बाद करके रख दूंगी." इसी बयान को लेकर अब करणी सेना मांग कर रही थी कि कंगना उनसे माफी मांगे लेकिन कंगना ने इससे साफ इंकार कर दिया.