मुंबई: ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कंगना रनौत स्टारर इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 42 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है. समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों को भी ये फिल्म काफी पसंद आ रही है. फिल्म में कंगना के अभिनय को काफी सराहा गया है. तारीफों का असर इसकी कमाई पर साफ देखा जा सकता है.


पहले दिन छोटी शुरुआत मिलने के बावजूद फिल्म ने शनिवार और रविवार को ज़ोरदार वापसी की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 15.70 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया है. इससे पहले फिल्म को 8.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. बाद में दूसरे दिन गणतंत्र दिवस पर फिल्म ने 18.10 करोड़ रुपए की ज़ोरदार कमाई की. रिलीज़ के पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई 42.55 करोड़ रुपए तक जा पहुंची है.






साल 2019 में पहले वीकेंड की कमाई के मामले में कंगना की इस फिल्म ने विकी कौशल स्टारर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को पीछे छोड़ दिया है. उरी ने पहले तीन दिनों में 35.73 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.


आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके रोल को खूब तारीफें मिल रही हैं. ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन कृष और कंगना रनौत ने किया है. फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेंग्जोंगपा और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर....