मुंबई: कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रोड्यूसर कमल जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती होने और अपना इलाज करवाने की वजह से आगे फ़िल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस पर अफ़सोस जताते हुए ख़ुद कमल जैन‌ ने शनिवार की शाम को एक ट्वीट किया. मगर रात होते-होते उन्हें पैरालिसिस अटैक और उनकी हालत नाजुक होने की खबर फैल गई.


इस ख़बर की पुष्टि के लिए एबीपी न्यूज़ ने जब 'मणिकर्णिका' के को-प्रोड्यूसर कमल जैन की प्रोडक्शन कंपनी कायरोज़ कंटेट स्टूडियोज़ से जुड़े एक उच्च पदस्थ सूत्र से देर रात संपर्क किया और उनसे कमल जैन की बीमारी के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया कि कमल जैन को पैरालिसिस अटैक हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उनकी हालत भी नाजुक नहीं बनी हुई है.





सूत्र ने बताया कि कुछ दिनों पहले कमल जैन को गले में संक्रमण हो गया था जो बढ़ते-बढ़ते उनके सीने और फेफड़ों तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कमल जैन को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने डॉक्टरों का हवाला देते हुए बार-बार दोहराया कि उन्हें तीन-चार दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.



बता दें कि कमल जैन मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं.


'मणिकर्णिका' की शूटिंग शुरू करते ही कंगना रनौत के सेट पर घायल हो जाने, फिल्म के ओरिजनल डायरेक्टर कृष के बीच में ही फिल्म छोड़कर चले जाने और फिर बाकी फिल्म को कंगना रनौत द्वारा डायरेक्ट किए जाने, सेट पर डायरेक्टर कंगना के साथ हुए विवाद के बाद सोनू सूद द्वारा बीच में ही फिल्म से हट जाने, फिल्म के ओवर बजट होने जाने जैसे तमाम विवादों और ख़बरों ने फिल्म को सुर्खियों में बनाए रखा.


अब फिल्म के रिलीज के करीब पहुंचते ही कंगना के परेशान किए जाने पर करणी सेना को "तबाह कर दूंगी" वाले बयान ने करणी सेना को उकसा दिया है और करणी सेना ने तमाम वजहों से फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की धमकी दे डाली है. ऐसे में‌ अब 'मणिकर्णिका' के निर्माता की बीमारी को लेकर तमाम तरह की अटकलों का बाज़ार गर्म‌ हो गया है.