एक्सप्लोरर
Manikarnika Row: एक्ट्रेस मिष्टी ने लगाया कंगना पर उनका रोल काटने का आरोप, कहा- निर्देशक को होना चाहिए निष्पक्ष
अभिनेत्री मिष्टी चक्रवर्ती ने कहा था कि फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में अपने किरदार के साथ कांट-छांट किए जाने से बेहद नाखुश हैं. अब उनका कहना है कि निर्देशक आत्म आसक्त नहीं हो सकते और उन्हें फिल्म के बैकग्राउंड डांसर को भी समान महत्व देना चाहिए.
![Manikarnika Row: एक्ट्रेस मिष्टी ने लगाया कंगना पर उनका रोल काटने का आरोप, कहा- निर्देशक को होना चाहिए निष्पक्ष Manikarnika Row: actress Mishti Chakravarty claims that kangana ranuat cut down her role in film Manikarnika Row: एक्ट्रेस मिष्टी ने लगाया कंगना पर उनका रोल काटने का आरोप, कहा- निर्देशक को होना चाहिए निष्पक्ष](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/01224013/mishthi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री मिष्टी चक्रवर्ती ने कहा था कि फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में अपने किरदार के साथ कांट-छांट किए जाने से बेहद नाखुश हैं. अब उनका कहना है कि निर्देशक आत्म आसक्त नहीं हो सकते और उन्हें फिल्म के बैकग्राउंड डांसर को भी समान महत्व देना चाहिए.
निर्देशक कृष, जिन्होंने 'मणिकर्णिका..' के ज्यादातर हिस्सों का निर्देशन किया है, और कंगना रनौत के बीच अभी विवाद थमा भी नहीं कि अब मिष्टी ने कंगना पर उनके (मिष्टी) किरदार को छोटा करने का आरोप लगा दिया है. उन्होंने गुरुवार को अपने नए म्यूजिक वीडियो 'होने दे इश्क शुरू' के लॉन्च के मौके पर मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "कोई भी इस तरह की चीजें होने से दुखी हो सकता है."
मिष्टी ने कहा, "कई लोग कह रहे हैं कि यह रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित फिल्म है तो फिर यह अन्य किरदारों पर फोकस कैसे कर सकती है. लेकिन, मुझे बस इतना कहना है कि फिल्म साइन करने से पहले आपके पास फिल्म में अपने किरदार को लेकर स्पष्ट विचार होने चाहिए."
उन्होंने कहा, "अगर कोई आपसे कहता है कि आप फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, लेकिन जब फिल्म रिलीज होती है और आपको पता चलता है कि किसी ने आपके साथ चाल चली है तो फिर वास्तव में बुरा लगता है." मिष्टी ने कहा कि कलाकार अपने प्रति बहुत आसक्त होते हैं. उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि सभी कलाकार खुद के लिए बहुत आसक्त होते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनूंगी, जहां कोई कलाकार उसी फिल्म (जिसमें बतौर कलाकार हो) को निर्देशित कर रहा हो, क्योंकि निश्चित रूप से वह अपने बारे में सोचेगा." अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म के निर्देशक को फिल्म निर्माण के हर पहलू को समान महत्व देना चाहिए. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि निर्देशक को हमेशा निष्पक्ष रहना चाहिए और वह किसी चीज के बारे में पक्षपाती नहीं हो सकता. मेरा मानना है कि एक सच्चा निर्देशक वह होता है, जो फिल्म के बैकग्राउंड डांसर को भी समान महत्व देता है. एक निर्देशक खुद के प्रति आसक्त नहीं हो सकता. एक कलाकार के पास ऐसा करने की आजादी है, लेकिन एक निर्देशक ऐसा नहीं कर सकता."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)