नई दिल्ली: कंगना रनौत  के फैंस के लिए खुशखबरी है . लंबे समय से कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर फैंस इंतजार कर रहे थे लेकिन अब जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है.


कंगना रनौत की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कंगना रनौत लाल रंग की पोशाक पहने झांसी की रानी के अंदाज में खड़ी नजर आ रही हैं. उनके पीछे गणपति की एक बड़ी सी मूर्ति भी रखी हुई दिखाई दे रही है. कंगना की इस तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी टीम ने कहा कि फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का टीजर गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.






लंबे समय से विवादों में है फिल्म


कंगना की ये फिल्म रिलीज से पहले ही कई विवादों से घिर चुकी है. पहले फिल्म का विरोध इस बात को लेकर किया जा रहा था कि फिल्म में रानी झांसी और अंग्रेज के बीच एक ड्रीम सीक्वेंस फिल्माया गया है. वहीं, बाद में फिल्म के निर्देशन की कमान कंगना द्वारा अपने हाथ में ले लेने की खबर आई. इसी खबर के आने के बाद खबर सामने आई कि सोनू सूद ने फिल्म को छोड़ दिया है और इसके पीछे कारण दिया गया कि वो किसी महिला निर्देशक के अंडर काम नहीं करना चाहते. हालांकि सोनू ने इन आरोपों से इंकार करते हुए फिल्म छोड़ने के पीछ अन्य कारणों का हवाला दिया था.


विवादों का ये सिलसिला यहीं नहीं रुका सोनू के फिल्म छोड़ने के बाद एक्ट्रेस स्वाती सेमवाल ने भी फिल्म को बाय बाय कह दिया. उनका कहना था कि क्योंकि वो फिल्म में सोनू सूद की पत्नी का किरदार निभा रही थी तो उनके फिल्म छोड़ने के बाद अब उनके किरदार की को खास अहमियत नहीं रह गई है. बता दें कि स्वाति मराठा सेना के कमांडर सदाशिवराव भाऊ की पत्नी पार्वती के किरदार में नजर आने वाली थी और सदाशिवराम भाऊ के किरदार को पहले सोनू सूद निभाने वाले थे.