इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं और वो रानी लक्ष्मीबाई का किरदान निभाएंगी. वहीं अंकिता इस फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभाएंगी.
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर से बातचीत में अंकिता ने इसके बारे में बताते हुए कहा, 'मैंने पहले उनके बारे में कभी नहीं सुना था. मैंने ही नहीं बहुत सारे लोगों ने नहीं सुना होगा. लेकिन झलकारी बाई हमें गौरवान्वित करने वाली नायिकाओं में से एक थीं. मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं कि उनके बारे में दुनिया को उनकी कहानी बताने का मौका मिल रहा है.' अंकिता ने बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग वो अगस्त में शुरू करने वाली हैं.
बता दें कि इसी साल अप्रैल महीन में फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का पोस्टर वाराणसी में लॉन्च किया गया था. इस मौके पर कंगना रनौत सहित पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी.
लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी जिले के भदैनी नामक नगर में हुआ था. इसलिए मेकर्स ने उनपर बन रही फिल्म का पोस्टर यहां लॉन्च करने के बारे में सोचा था. कंगना ने यहां पर गंगा में डुबकी भी लगाई थी जिसकी तस्वीरें हमने आपको दिखाई थी.
इस फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी है. ‘बाहुबली’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले के वी विजेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. इस फिल्म की शूटिंग जून में ही शुरू हो चुकी है.