'मणिकर्णिका' में खुद ही तलवारबाजी कर रहे हैं अतुल कुलकर्णी
फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' में तात्या टोपे की भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किए गए अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा कि वह फिल्म में अपने सभी तलवारबाजी संबंधी स्टंट खुद कर रहे हैं.
हैदराबाद: आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' में तात्या टोपे की भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किए गए अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने कहा कि वह फिल्म में अपने सभी तलवारबाजी संबंधी स्टंट खुद कर रहे हैं. क्रिश द्वारा निर्देशित की जा रही इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रानौत रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं.
सूत्र ने कहा, "कंगना के केंद्रीय भूमिका में होने के बाद, अतुल का 'मणिकर्णिका' में सबसे मजबूत किरदार है. वह कंगना के साथ घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख रहे हैं. दोनों ने इसके लिए बहुत ज्यादा समय साथ बिताया है."
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'रंग दे बसंती' में रामप्रसाद बिस्मिल का किरदार निभा चुके अतुल ने कहा, "इस तरह के स्टंट मैने इससे पहले कभी नहीं किए. मैं अपने सभी तलवारबाजी स्टंट खुद ही कर रहा हूं. स्टंट करने के लिए अनुबंधित किए गए मेरे बॉडी डबल फिल्म के सेट पर बैठते हैं और कुछ नहीं करते."