Box Office: 'मणिकर्णिका' ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म ने 5 दिनों में की धमाकेदार कमाई
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं और बताया है कि दूसरा हफ्ता इस फिल्म के लिए बहुत अहम है.
Manikarnika Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है. विवादों में रहने के बावजूद फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं. झांसी की रानी की ये कहानी लोगों को इतनी भा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचाए हुए है. पाचवें दिन का कलेक्शन आ गया है. इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं और बताया है कि दूसरा हफ्ता इस फिल्म के लिए बहुत अहम है.
फिल्म का डे-वाइज कलेक्शन
Day 1 Collection: 8.75 करोड़ Day 2 Collection: 18.10 करोड़ Day 3 Collection: 15.70 करोड़ Day 4 Collection: 5.10 करोड़ Day 5 Collection: 4.75 करोड़
TOTAL Collection: 52.40 करोड़
ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज हुई है और ये तीनों भाषाओं की कमाई है. ये फिल्म विदेशों में भी ठीकठाक कमाई कर रही है.
आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके रोल को खूब तारीफें मिल रही हैं. फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेंग्जोंगपा और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.
इस वजह से विवादों में है फिल्म
इस फिल्म के डायरेक्टर राधाकृष्ण जगर्लामुदी (कृष) हैं. साथ ही डायरेक्शन का क्रेडिट कंगना रनौत ने भी लिया है. कृष ने जब फिल्म छोड़ दी तभी से उनके और कंगना रनौत के अनबन की खबरें थीं. फिल्म की रिलीज के बाद कृष ने अपना पक्ष रखा है. हाल ही में यह पूछे जाने पर कि 'मणिकर्णिका' का आपने कितना निर्देशन किया है, इसे लेकर कई अटकलें हैं तो कृष ने कहा, "आपका मतलब पर्दे पर देख रहे हैं क्या उससे है? मैंने फिल्म देखी है. मैं कहूंगा कि यह 70 फीसदी मेरी है. मैंने रिलीज होने तक चुप्पी साधे रखी. मुझे फिल्म के लिए और पूरी टीम के लिए जिन्होंने कड़ी मेहनत की उनकी खातिर चुप रहना पड़ा. लेकिन, अगर अब मैंने इस बारे में नहीं बोला कि कंगना ने फिल्म के साथ क्या किया तो मैं अपनी सारी मेहनत पर पानी फेर दूंगा. कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि फिल्म को मेरे हाथ से लिए जाने के बाद मुझे बोलना चाहिए. मैं कहूंगा कि मैंने जो निर्देशन किया था, वह शुद्ध सोने जैसा था. कंगना ने इसे चांदी में बदल दिया." यहां पढ़ें विस्तार से
VIDEO: 'मणिकर्णिका' कंट्रोवर्सी पर देखिए क्या बोलीं अंकिता लोखंडे