मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. विवादों और काफी सारा प्रमोशन होने के बावजूद फिल्म को 8.75 करोड़ रुपए की ही ओपनिंग मिल पाई है. खास बात ये है कि फिल्म की ये कमाई तमिल, तेलुगू और हिंदी वर्ज़न को मिलाकर हुई है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये फिल्म आज यानि 26 जनवरी को अच्छा कारोबार करेगी. इसके बाद रविवार है जिस वजह से इससे उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं. हालांकि फिल्म का असली इम्तेहान वीकेंड के बाद शुरू होगा.
इस फिल्म में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया है. फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्देशन कृष और कंगना रनौत ने किया है. फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे, डैनी डेंग्जोंगपा और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.
इस फिल्म में कंगना रनौत ने अच्छा अभिनय किया है. समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक ने उनके काम को सराहा है. हालांकि कुछ समीक्षकों ने फिल्म की पटकथा को कमज़ोर बताया है, जिस वजह से फिल्म कमज़ोर पड़ गई है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...