मुंबई: 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के निर्माता कमल जैन के गंभीर रूप से बीमार होने की अटकलों के बीच एबीपी न्यूज़ ने मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के एक डॉक्टर से बात की, जिन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर एबीपी न्यूज़ को बताया कि कमल जैन न्यूरोलॉजिकल अवस्था से गुज़र रहे हैं, यही वजह है कि उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है और फिलहाल वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.


क्या कमल जैन को लकवा मार गया है, क्या इसी वजह से उन्हें न्यूरोलॉजिकल समस्या हुई है? क्या उनकी हालत खतरे से बाहर है? उन्हें अस्पताल से कब तक डिस्चार्ज किया जाएगा? एबीपी न्यूज़ के इन तमाम सवालों पर डॉक्टर ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि इन सवालों पर फिलहाल वो कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं.


कमल जैन के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बीच आज कंगना रनौत ने सद्गुरू के लिए 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में कमल जैन की पत्नी और बेटी भी पहुंचीं. दोनों लोग कंगना के साथ ही नज़र आए.



उल्लेखनीय है कि आज कंगना ने भी एक ट्वीट कर कमल जैन की हालत ठीक होने की बात कहते हुए सनसनीखेज़ और भ्रमित करने वाली रिपोर्ट्स पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. मगर अस्पताल के विश्वसनीय सूत्र से मिली जानकारी से साफ है कि कमल जैन को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बारे में हर कोई सीधे सीधे बात करने से कतरा रहा है.






ग़ौरतलब है कि एबीपी न्यूज़ ने शनिवार को जब कमल जैन की प्रोडक्शन कंपनी कायरो कंटेंट स्टूडियोज़ के एक उच्च पदस्थ सूत्र से बात की थी तो उन्होंने हमें बताया था कि कमल जैन का गले का संक्रमण फेफड़ों तक पहुंच गया है, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब जल्द ही उन्हें छुट्टी मिलने वाली है.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)