Manikarnika Trailer: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 3 मिनट 19 सेकेंड का ये ट्रेलर इतना दमदार है कि आप अपनी सांसे थामें और बिना पलक झपकाए आप देख जाएंगे. इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. ट्रेलर में कंगना लक्ष्मीबाई की भूमिका में बहुत ही शानदार लगी हैं.
इसमें रानी लक्ष्मीबाई के योद्धा होने के साथ-साथ बेटी, पत्नी और मां होने की झलक भी दिखाई गई है.
ट्रेलर में डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं. इसमें लक्ष्मीबाई कहती हैं, ''झांसी आप भी चाहते हैं और हम भी, फर्क सिर्फ इतना है कि आपको राज करना है और मुझे अपनों की सेवा.'' अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई के लिए वो कहती हैं, ''हम लड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी आजादी का उत्सव मनाए. हम लड़ेंगे और छत्रपित शिवाजी के स्वराज के सपने को पूरा करेंगे.''
दमदार डायलॉग्स
- मैं वो मिसाल बनूंगी जो हर भारतीय के अंदर आजादी की भूख बनकर दहकेगी.
- झांसी आप भी चाहते हैं और हम भी, फर्क सिर्फ इतना है कि आपको राज करना है और मुझे अपनों की सेवा.
- हम लड़ेंगे और छत्रपित शिवाजी के स्वराज के सपने को पूरा करेंगे
फिल्म काफी दिनों से विवादों में थी और फैंस को इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन देखने के बाद आपको भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहेगा.
यहां देखें ट्रेलर-
आज ट्रेलर लॉन्च पर कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे सहित पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. ट्रेलर लॉन्च के मौके को काफी भव्य बना दिया गया.
इस फिल्म को जी स्टूडियो और कमल जैन ने प्रोड्यूस किया है. वहीं इसको कंगना रनौत और राधाकृष्ण जगरलामुडी ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
इसमें कंगना के साथ अतुल कुलकर्णी, अंकिता लोखंडे, जीशान अयूब और कुलभूषण खरबंदा सहित कई बड़े सितारे हैं.
यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. पहले ऐसी खबरें थीं कि ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर-30' कंगना की 'मणिकर्णिका..' के आसपास ही रिलीज होगी, लेकिन निर्देशक विकास बहल का नाम यौन उत्पीड़न के मामले में सामने आने के बाद यह 25 जनवरी को अभिनेत्री की फिल्म के साथ नहीं रिलीज हो पाएगी.
हाल ही में जब कंगना से जब पूछा गया कि क्या यह स्थिति उनकी फिल्म के लिए फायदेमंद है तो उन्होंने कहा, "यह एक बहुत अच्छी बात है क्योंकि मेरा मानना है कि हमें स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस जैसे दिन पर उन लोगों को याद करना चाहिए जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान किया है."