Jigra Controversy: आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पहले एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने आलिया भट्ट पर बॉक्स ऑफिस नंबरों में हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया था. वहीं अब एक एक्टर ने 'जिगरा' के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्टर ने मेकर्स के अनप्रोफेशनल बिहेवियर पर सवाल खड़े किए हैं और उनका वक्त बर्बाद करने की बात कही है. 


मणिपुर बेस्ड एक्टर बिजौ थांगजाम ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने 'जिगरा' के मेकर्स पर नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स के साथ गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'मैं इसे किसी एजेंडे या आरोप-प्रत्यारोप के साथ नहीं लिख रहा हूं. मैं सिर्फ यह हकीकत बताना चाहता हूं कि नॉर्थ-ईस्ट के मेरे जैसे एक्टर्स के साथ अक्सर बड़े प्रोडक्शन हाउस किस तरह का बर्ताव करते हैं.'






'मैं यहां दिव्या खोसला कुमार की सावी की...'
बिजौ थांगजाम ने आगे लिखा- 'उम्मीद है ये इस बात पर कुछ रोशनी डालेगा कि हम किस चीज का सामना कर रहे हैं. मैं यहां दिव्या खोसला कुमार की सावी की नकल पर जिगरा विवाद पर कूदने के लिए नहीं हूं, लेकिन मैं कुछ समय से जिगरा टीम के साथ अपने एक्सपीरियंस को सीक्रेट रख रहा हूं और शायद बोलने का समय आ गया है. '


कास्ट करके शूटिंग ना कराने का लगाया आरोप
एक्टर लिखते हैं- '2023 में उनकी कास्टिंग टीम ने एक रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए मुझसे कॉन्टैक्ट किया था. मैंने चार महीनों में दो बार अपने टेप भेजे, उनकी टाइमलाइन के साथ. नवंबर के आखिर तक, उन्होंने मुझे बताया कि मैं दिसंबर में शूटिंग करूंगा- शानदार, है ना? लेकिन उन्होंने मुझे कभी भी शूटिंग की कोई तारीख नहीं दी. फिर भी उन्होंने मुझे दिसंबर के पूरे महीने के लिए बुक कर लिया, ये उम्मीद करते हुए कि मैं किसी भी समय उनके लिए शूटिंग के लिए तैयार हो जाऊंगा.'


एक महीने तक नहीं दिया कोई अपडेट!
थांगजाम ने कहा- 'इंफाल, मणिपुर में रहने वाले किसी व्यक्ति के रूप में, मैंने शुरू से ही यह स्पष्ट कर दिया था कि जर्नी का इंतजाम करने की जरूरत होगी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. पूरे महीने, मुझे कास्टिंग टीम के साथ बात करते हुए अंधेरे में छोड़ दिया गया था, लेकिन मेरी कब जरूरत होगी, इस बारे में कोई अपडेट नहीं मिला. आखिरी मैसेज मुझे 26 दिसंबर को मिला था, जिसमें लिखा था वापस आने का इंतजार कर रहा हूं और उसके बाद पूरी तरह से चुप्पी.' 


जिगरा के मेकर्स को एक्टर ने बताया- अनप्रोफेशनल
एक्टर यहीं नहीं रुके, उन्होंने लिखा- 'इस बीच मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स भी नहीं कर पाया क्योंकि मैं उनके आगे बढ़ने का इंतजाक कर रहा था, लेकिन वो कभी नहीं मिला. मैं समझता हूं कि बड़े प्रोडक्शन हाउस कैसे काम करते हैं. निर्देशक टैलेंटेड हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस पूरी स्थिति को संभाला वह बेहद अनप्रोफेशनल था. मेरे जैसे पूर्वोत्तर के एक्टर्स के लिए ये लगभग भेदभावपूर्ण लगा. मेरा समय बर्बाद हो गया और मैं दूसरे मौकों से सिर्फ इसलिए चूक गया क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि मैं एक पल की सूचना पर अवेलेबल हो जाऊंगा.'


ये भी पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' फेम अतुल परचुरे का कैंसर से निधन, सलमान खान के साथ इन फिल्मों में किया था काम