Priyanka Chopra On Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना की वीडियो बुधवार को वायरल हुई थी. तब से लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स का भी इस घटना पर गुस्सा फूटा है. अब ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने भी इस घटना पर अपना कड़ा रिएक्शन दिया है.
मणिपुर की घटना पर अब प्रिंयका चोपड़ा का फूटा गुस्सा
हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो ट्राइब्ल महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की भयावह घटना पर प्रियंका चोपड़ा ने गुस्सा जाहिर करते हुए इसे सामूहिक शर्म बताया और पूरे देश से इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील भी की. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट में लिखा, “यह एक वीडियो वायरल हो रहा है... जघन्य अपराध होने के 77 दिन बाद... कार्रवाई किए जाने से पहले तर्क? कारण? कोई फर्क नहीं पड़ता - क्या और क्यों, स्थितिजन्य या परिस्थितिजन्य, हम महिलाओं को किसी भी मामले में खेल का मोहरा बनने नहीं दे सकते''
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'ये एक सामूहिक शर्म की बात है और 'मणिपुर की महिलाओं के लिए न्याय' होना चाहिए. कहा, "सामूहिक शर्म और गुस्से को अब केवल एक चीज के लिए एक यूनिफाइड आवाज में उठाने की जरूरत है- तुरंत न्याय."
अक्षय कुमार सहित तमाम सेलेब्स ने भी मणिपुर की घटना की निंदा की
बता दें कि इससे पहले बीते दिन अक्षय कुमार, ऋचा चड्ढा, आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे, जया बच्चन, कियारा आडवाणी, संजय दत्त और रितेश देशमुख सहित तमाम स्टार्स ने भी मणिपुर में महिलाओ के साथ हुई हैवानियत की निंदा की थी. इन सेलेब्स ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की थी.