'ड्रेस' और 'डायरेक्शन' के बाद अब Manish Malhotra आजमाएंगे फिल्म मेकिंग में हाथ! लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस
Manish Malhotra Production House: मनीष मल्होत्रा ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर दिया है जिसका नाम स्टेज 5 प्रोडक्शंस रखा है. इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए की है.
!['ड्रेस' और 'डायरेक्शन' के बाद अब Manish Malhotra आजमाएंगे फिल्म मेकिंग में हाथ! लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस Manish Malhotra costume designer announced his film production house stage 5 productions first film with Kriti Sanon 'ड्रेस' और 'डायरेक्शन' के बाद अब Manish Malhotra आजमाएंगे फिल्म मेकिंग में हाथ! लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/c8af9d233ccdee58706fa413dd3cfefb1693563602837646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manish Malhotra Production House: फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा जो बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेसेस के आउटफिट्स डिजाइन कर चुके हैं अब वे फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. मनीष को फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में 30 साल का समय पूरा हो गया है और इस खास मौके पर उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की अनाउंसमेंट कर दी है.
मनीष मल्होत्रा ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम स्टेज 5 प्रोडक्शंस रखा है. इसकी अनाउंसमेंट खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए की है. प्रोडक्शन हाउस के शुरूआत के साथ ही मनीष मल्होत्रा के पास तीन फिल्में पाइपलााइन में हैं जो उनके प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जाएंगी.
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना था सपना
मनीष मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम अनाउंस करते हुए लिखा- 'बचपन से ही मेरे मन में कपड़े, रंग और फिल्मों के लिए एक अट्ररैक्शन रहा है. मैं कपड़े, बनावट और म्यूजिक में इंटरेस्टेड था और खुद को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने नजर से देखता था. कपड़ों के लिए अट्ररैक्शन ने मुझे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने और फिर कई सालों बाद अपना लेबल शुरू करने के लिए इंस्पायर किया.'
View this post on Instagram
लॉन्च किया स्टेज5 प्रोडक्शन
कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने आगे लिखा- 'फिल्मों में 30 साल बिताने के बाद आज मैं आपके लिए STAGE5 प्रोडक्शन पेश कर रहा हूं... एक ऐसी कंपनी जो हर जगह से अलग-अलग क्रिएटिव आवाजों का पोषण करेगी और डायरेक्टर्स, लेखकों, कलाकारों की मदद से कहानियों की विविधता पर गर्व करेगी. वो न सिर्फ टैलेंटेड हैं बल्कि उनके पास स्टेज5 प्रोडक्शन में एक नया नजरिया भी है.'
मीना कुमारी की बायोपिक पर काम करे रहे मनीष
बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही मनीष मल्होत्रा ने एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक के साथ अपने डायरेक्शन डेब्यू का ऐलान किया था. फिल्म में कृति सेनन उनका किरदार निभाने वाली हैं. वहीं अब मनीष मल्होत्रा ने अपने प्रोडक्शन हाउस, स्टेज 5 प्रोडक्शन के साथ फिल्म मेकिंग में भी अपनी एंट्री की अनाउंसमेंट कर दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)