(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन की थी काजल अग्रवाल की पीली साड़ी, लॉकडाउन के बीच 25 दिन में हुई थी तैयार, जानें खासियत
डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने खुलासा किया कि काजल अग्रवाल ने प्री-वेडिंग मैरिज सेरेमनी की लिए जो पीली साड़ी पहनी थी, उसका डिज़ाइन उन्होंने बनाया था और इस साड़ी को तैयार होने में 25 दिन लगे थे. इस साड़ी के लिए काजल ने मनीष का आभार भी व्यक्त किया.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने तीन दिन पहले बिजनेमैन गौतम किचलू से शादी की. काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को शादी रचाई लेकिन उनकी वेडिंग तस्वीरें वायरल होने का सिलसिला थम नहीं रहा. काजल ने खुद शादी की कुछ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शेयर करते ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई. इन तस्वीरों काजल बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. उनके आउटफिट भी कमाल के हैं. इनमें कुछ आउटफिट डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किए थे.
मनीष मल्होत्रा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि प्री-वेडिंग समारोह के दौरान उन्होंने जो पीली साड़ी पहनी थी, उसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. ये साड़ी उन्होंने जून में बनवाई थी, उस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन की मार झेल रहा था. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद उन्होंने एक दुल्हन के सपने को किस तरह से साकार किया.
यहां देखिए पीली साड़ी में काजल अग्रवाल-
25 दिन में तैयार हुई साड़ी
मनीष मल्होत्रा ने कहा,"टस्कन सन येलो में रेशम के धागों का इस्तेमाल किया गया. यह हमारी सिग्नेचर बुनावट(सजावट) है." उन्होंने कहा कि इस साड़ी को बनाने के लिए हाथ से बुनाई आसान काम नहीं है. काजल ने जो शादी समारोह के साड़ी पहनी थी, उसे बनाने में 25 दिन लगे थे. उन्होंने कहा,"काजल ने इसे अपनी वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत के लिए पसंद किया. इसे बनने में 25 दिन लगे, लॉकडाउन के चलते बहुत ही कम कारीगर बचे थे."
काजल ने जताया मनीष का आभार
काजल अग्रवाल ने इस साड़ी के लिए मनीष मल्होत्रा का आभार भी व्यक्त किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पीली साड़ी में अपनी कई तस्वीरें शेयर की और इसके कैप्शन में मनीष मल्होत्रा का आभार व्यक्त करते हुए लिखा,"मेरे लिए इस सुंदर साड़ी को बनाने के लिए आपकी टीम का धन्यवाद. मैं आपके प्रयासों और हार्ड वर्क को प्रोत्साहित करती हूं. खुश हूं कि आप मेरी इंगेजमेंट का हिस्सा बने."
ये भी पढ़ें-
कंगना को आ रही है मुंबई में घुड़सवारी की याद, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- घोड़े का सफर काफी भाता है