मनीष सिसोदिया ने की कंगना रनौत के बयान की निंदा, बोले- मजदूर भी देता है टेक्स
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंगना रनौत के टेक्स वाले बयान की निंदा करते हुए कहा है कि देश का हर नागरिक यहां तक की मजदूर भी टैक्स भरता है.
![मनीष सिसोदिया ने की कंगना रनौत के बयान की निंदा, बोले- मजदूर भी देता है टेक्स Manish Sisodia criticize kangana ranaut over her tax payer statement मनीष सिसोदिया ने की कंगना रनौत के बयान की निंदा, बोले- मजदूर भी देता है टेक्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/25091017/pjimage-90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक इवेंट में टेक्स पेयर्स को लेकर बड़ा बयान दिया था. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंगना के इस बयान की निंदा की है. कंगना ने अपने बयान में कहा था कि भारत में सिर्फ कुछ लोग टेक्स भरते हैं, जबकि बाकी लोग उन पर निर्भर हैं. बुनियादी अर्थशास्त्र को लेकर उन्हें सबक देते हुए दिल्ली के वित्तमंत्री ने उनसे कहा कि कोई दिहाड़ी मजदूर डायरेक्ट टेक्स भले ही नहीं देता है, लेकिन इनडायरेक्ट टेक्स का भुगतान वह भी करता है.
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, "हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना हर स्थिति में गलत है. यह मानवता और कानून के खिलाफ है.. लेकिन यह देश सिर्फ तीन फीसदी लोगों के कर पर आश्रित नहीं हैं. देश का हर व्यक्ति टेक्स देता है, एक दिहाड़ी मजदूर से लेकर अरबपति तक."
हिंसा और पब्लिक प्रोपर्टी को नुक़सान पहुँचाना तो हर हाल में ग़लत है, यह इंसानियत और क़ानून दोनो के ख़िलाफ़ है. .. पर यह देश सिर्फ़ 3% लोगों के टैक्स पर dependent नहीं है. एक सामान्य नौकरीपेशा, यहाँ तक कि एक दिहाड़ी मज़दूर से लेकर अरबपति तक, देश में हर आदमी टैक्स देता है. 1/3 https://t.co/nCHv3tnX4e
— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के ट्रेलर लॉन्च पर सोमवार को अभिनेत्री ने कहा, "हम अभी भी स्वतंत्रतापूर्व काल में हैं, जहां हमारा देश बंधन में है और लोगों ने हमें बल से या बंदूक से बंधक बना लिया है. शांतिपूर्ण लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, देश को बंद कर रहे हैं या कर नहीं दे रहे हैं."
एक दिहाड़ी मज़दूर भी जब बाज़ार से माचिस या नमक का पैकेट ख़रीदकर लाता है तो टैक्ससहित क़ीमत देकर आता है. चंद अरबपतियों से मिलने वाला इनकम टैक्स ही केवल टैक्स नहीं होता है.
2/3 — Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
सिसोदिया ने उनकी निजी आय में दिहाड़ी मजदूर के योगदान की याद दिलाते हुए कहा, "और हां! यहां तक कि एक मजदूर जब सिनेमा देखने जाता है तो वह फिल्म स्टार की तिजोरी में योगदान देता है और देश के लिए मनोरंजन कर का भुगतान करता है. अब सोचिए कि कौन किस पर निर्भर है."
और हाँ! एक सामान्य दिहाड़ी मज़दूर भी...जब सिनेमा देखने जाता है तो ...फ़िल्मी सितारों की करोड़ों की कमाई में योगदान भी देता है और इस देश के लिए टैक्स भी देता है. अब सोचिए कौन किस पर dependent है? 3/3
— Manish Sisodia (@msisodia) December 24, 2019
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने अपनी फिल्म 'पंगा' का ट्रेलर लॉन्च किया है. कंगना समाजिक मुद्दों पर अक्सर ही खुलकर अपनी राय रखती हैं.
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)