बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक इवेंट में टेक्स पेयर्स को लेकर बड़ा बयान दिया था. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कंगना के इस बयान की निंदा की है. कंगना ने अपने बयान में कहा था कि भारत में सिर्फ कुछ लोग टेक्स भरते हैं, जबकि बाकी लोग उन पर निर्भर हैं. बुनियादी अर्थशास्त्र को लेकर उन्हें सबक देते हुए दिल्ली के वित्तमंत्री ने उनसे कहा कि कोई दिहाड़ी मजदूर डायरेक्ट टेक्स भले ही नहीं देता है, लेकिन इनडायरेक्ट टेक्स का भुगतान वह भी करता है.


सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, "हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना हर स्थिति में गलत है. यह मानवता और कानून के खिलाफ है.. लेकिन यह देश सिर्फ तीन फीसदी लोगों के कर पर आश्रित नहीं हैं. देश का हर व्यक्ति टेक्स देता है, एक दिहाड़ी मजदूर से लेकर अरबपति तक."





अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के ट्रेलर लॉन्च पर सोमवार को अभिनेत्री ने कहा, "हम अभी भी स्वतंत्रतापूर्व काल में हैं, जहां हमारा देश बंधन में है और लोगों ने हमें बल से या बंदूक से बंधक बना लिया है. शांतिपूर्ण लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, देश को बंद कर रहे हैं या कर नहीं दे रहे हैं."





सिसोदिया ने उनकी निजी आय में दिहाड़ी मजदूर के योगदान की याद दिलाते हुए कहा, "और हां! यहां तक कि एक मजदूर जब सिनेमा देखने जाता है तो वह फिल्म स्टार की तिजोरी में योगदान देता है और देश के लिए मनोरंजन कर का भुगतान करता है. अब सोचिए कि कौन किस पर निर्भर है."





आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने अपनी फिल्म 'पंगा' का ट्रेलर लॉन्च किया है. कंगना समाजिक मुद्दों पर अक्सर ही खुलकर अपनी राय रखती हैं.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड