नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में सिर्फ कुछ लोग टैक्स भरते हैं, जबकि बाकी लोग उन पर निर्भर हैं. कंगना के इस बयान पर मनीष सिसोदिया ने सिलसिलेवार ढंग से तीन ट्वीट किए और उन्हें अर्थशास्त्र का पाठ पढ़ाया. सिसोदिया ने कहा कि दिहाड़ी मजदूर प्रत्यक्ष कर भले ही नहीं देता है, लेकिन अप्रत्यक्ष कर वह भी देता है.
मनीष सिसोदिया ने अपने पहले ट्वीट में कहा, "हिंसा और पब्लिक प्रोपर्टी को नुककसान पहुंचाना तो हर हाल में गलत है, यह इंसानियत और कानून दोनो के खिलाफ है. पर यह देश सिर्फ़ 3% लोगों के टैक्स पर निर्भर नहीं है. एक सामान्य नौकरीपेशा, यहां तक कि एक दिहाड़ी मज़दूर से लेकर अरबपति तक, देश में हर आदमी टैक्स देता है."
सिसोदिया ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, "एक दिहाड़ी मज़दूर भी जब बाज़ार से माचिस या नमक का पैकेट ख़रीदकर लाता है तो टैक्स सहित क़ीमत देकर आता है. चंद अरबपतियों से मिलने वाला इनकम टैक्स ही केवल टैक्स नहीं होता है."
कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, "जब आप विरोध प्रदर्शन करते हैं, तो सबसे पहली चीज़ जो महत्वपूर्ण है, वो ये कि आप हिंसा नहीं करेंगे. हमारी जनसंख्या की 3 से 4 फीसदी लोग ही टैक्स भरते हैं, दरअसल बाकी सभी उन्हीं पर निर्भर हैं. तो, आपको बसें और ट्रेन जलाने और देश का माहौल बिगाड़ने का हक किसने दिया."
सिसोदिया ने कंगना की निजी आय में दिहाड़ी मजदूर के योगदान की याद दिलाते हुए कहा, "और हाँ! एक सामान्य दिहाड़ी मज़दूर भी. जब सिनेमा देखने जाता है तो, फ़िल्मी सितारों की करोड़ों की कमाई में योगदान भी देता है और इस देश के लिए टैक्स भी देता है. अब सोचिए कौन किस पर निर्भर है?"
यहां देखें 'पंगा' का ट्रेलर...