फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर अवॉर्ड ऑस्कर्स की लिस्ट आ चुकी है. जहां बॉलीवुड फिल्म 'गली बॉय' ऑस्कर्स की रेस से बाहर हो चुकी हैं वहीं फिल्म मेकर मनीष वात्सल्य की फिल्म 'स्कॉटलैंड' ने भी इस बार बेस्ट फीचर फिल्म की कैटगरी में जगह बनाई है. ऑस्कर्स से पहले इस फिल्म को 62 अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
फिल्म से सभी को काफी उम्मीदे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 62 अवॉर्ड जीत चुकी ये फिल्म ऑस्कर अपने नाम कर पाती है या नहीं. आपको बता दें कि ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में की कहानी लड़कियो के रेप और मर्डर पर आधारित है. फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक रेप पीडिता का पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए कानून को अपने हाथ में ले लेता है. इस फिल्म में अदम सैनी, खूशबू पुरोहित, मनीष वात्सल्य, चेतन पंडित और दया शंकर पांडे लीड रोल में है. आपको बता दें कि अदम सैनी पहले ही इस फिल्म के लिए सात बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीत चुके हैं. फिल्म की जहां स्टोरी अदम ले लिखी है तो वहीं इसका स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स पीयूष प्रियांक ने लिखे हैं.
यहां देखिए 'स्कॉटलैंड' का ट्रेलर: