अपनी ही खलनायकी से डर गया था बॉलीवुड का ये खतरनाक विलेन, बोले- 'मेरा किरदार बहुत घटिया...'
Manish Wadhwa Film Shyam Singha Roy: मनीष वाधवा ने 'पठान' और 'गदर 2' से पहले एक साउथ फिल्म में खतरनाक विलेन का रोल निभाया था, जिसे लेकर वह खुद डर गए थे.
Manish Wadhwa Film Shyam Singha Roy: बॉलीवुड एक्टर मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. साल 2023 में वह 'पठान' (Pathaan) और फिर 'गदर 2' (Gadar 2) में विलेन बनकर छा चुके हैं और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. मनीष वाधवा ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी और वह साउथ मूवीज में भी नजर आ चुके हैं. एक तेलुगु फिल्म में मनीष वाधवा अपने किरदार से डर गए थे. इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है. आइये आपको बताते हैं.
इस फिल्म में निभाया खतरनाक विलेन का रोल
मनीष वाधवा ने नानी और सई पल्लवी की फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' में काम किया था. वह विलेन के रोल में नजर आए थे, लेकिन जब डायरेक्टर ने उन्हें उनके रोल के बारे में बताया तो वह डर गए थे. एक इंटरव्यू के दौरान मनीष वाधवा ने बताया कि जब उन्हें 'श्याम सिंघा रॉय' फिल्म ऑफर हुई, तो वह हैदराबाद पहुंच गए. उन्हें फिल्म के लिए तुरंत कास्ट कर लिया गया. लेकिन जब उन्हें अपने किरदार की जानकार मिली, तो वह घबरा गए थे कि कहीं ऐसा रोल करने के बाद लोग उन्हें मारने ना लग जाएं.
View this post on Instagram
अपने रोल को लेकर डर गए थे मनीष वाधवा
बातचीत के दौरान मनीष वाधवा ने बताया कि, 'श्याम सिंघा रॉय में मेरा विलेन का किरदार बहुत खूंखार था. जब मुझे किरदार के बारे में बताया गया तो मैं एक मिनट के लिए सोच में पड़ गया था. ये विलेन इतनी घटिया हरकत कर रहा है. कहीं ऐसा ना हो कि लोग मुझे मारे. फिल्म के एक सीन मैं हीरोइन पर टॉयलेट करता हूं. ये बहुत ज्यादा भयानक था, वो भी सई पल्लवी पर. वहां पर लोग उन्हें बहुत मानते हैं. मैंने कहा कि ये तो कुछ उल्टा ही मामला है. लेकिन फिर मैंने वो सीन किया.'
View this post on Instagram
इन फिल्मों से चमक उठी मनीष वाधवा की किस्मत
बता दें कि मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) में विलेन जनरल कादिर का रोल किया था. इसके बाद उन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' (Gadar 2) में पाकिस्तानी मेजर हामिद इकबाल की भूमिका निभाई, जिसे बहुत पसंद किया गया. ये दोनों ही फिल्में मनीष वाधवा के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुईं. इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'पठान' ने 1055 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दूसरी तरफ 'जवान' ने दुनियाभर में 1143 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.