Tv Actor: कई टीवी स्टार्स हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और वहां भी छा गए. टीवी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने के बाद बॉलीवुड में छा जाने में इन एक्टर्स को थोड़ा समय लगा मगर जब इनका टाइम आया तो इन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना लिया. टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले स्टार्स की लाइन लंबे है. इसी में एक एक्टर ऐसे भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में विलेन बनकर अपनी खास जगह बना ली है. उनकी फिल्म ने 500 करोड़ का कलेक्शन तक किया है. आइए आज आपको इस एक्टर के बारे में बताते हैं.


हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मनीष वाधवा हैं. मनीष अपने अलग-अलग रोल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्म गदर 2 में विलेन का किरदार निभाकर सभी के चौंका दिया है. पर क्या आपको पता है मनीष को एक बहुत ही पॉपुलर टीवी शो से निकाल दिया गया था.


इस वजह से शो से निकाला गया
बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट के मुताबिक मनीष वाधवा को पॉपुलर माइथोलॉजिकल शो देवों के देव महादेव से निकाल दिया गया था. वो शूटिंग से काफी समय तक गायब रहते थे. इस वजह से मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.




शाहरुख खान के साथ किया काम
मनीष वाधवा ने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है. उन्होंने शाहरुख की फिल्म पठान में काम किया था. उन्होंने फिल्म में जनरल कादिर का रोल निभाया था. विलेन के रोल में मनीष को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.


500 करोड़ी फिल्म दी
पठान के बाद मनीष ने सनी देओल के साथ गदर 2 में काम किया था. इस फिल्म से ही सभी की अटेंशन मनीष ने अपनी तरफ खींची थी. फिल्म में उन्होंने मेजर जनरल हामिद इकबाल का रोल निभाया था. इस फिल्म से वो हर जगह छा गए थे. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 691.08 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.


बता दें मनीष वाधवा ने अपने एक्टिंग करियर में चंद्रगुप्त मौर्य में चाणक्य, पेशवा बाजीराव में बालाजी विश्वनाथ भट्ट, परमावतार श्री कृष्ण में कंस, और हीरो - गायब मोड ऑन में अमल नंदा/दंश का रोल निभाया है. हर बार अपनी एक्टिंग से मनीष ने फैंस को दीवाना बनाया है.


ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 28: बॉक्स ऑफिस पर थकने का नाम नहीं ले रही ‘कल्कि’, 'जवान' का गुरूर तोड़ने से बस चंद कदम है दूर