Ek Chhoti si Love Story Box Office: बॉलीवुड में आपने ऐसी कई फिल्में देखी होंगी जिनमें कम उम्र के लड़के को बड़ी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. इस कंटेंट पर बनी कई फिल्में पसंद नहीं की गईं, लेकिन ऐसी ही एक फिल्म थी 'एक छोटी सी लव स्टोरी' जिसे पसंद किया गया था.


साल 2002 में आई इस फिल्म में 30 साल की लड़की से एक 15 साल का लड़का प्यार करने लगता है. इसके बाद वो उसे छुप-छुपकर देखता है और फिर उनकी लव स्टोरी शुरू होती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई थी और इससे जुड़ी कुछ बातें हैं जिन्हें शायद ही आप जानते हों.




'एक छोटी सी लव स्टोरी' की रिलीज को 22 साल पूरे


6 सितंबर 2002 को आई फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी का निर्देशन शशिलाल के नायर ने किया था. इस फिल्म को पैरागॉन पिक्चर्स इंटरनेशनल और श्रीनगर फिल्म्स बैनर तले बनाया गया. फिल्म में मनीषा कोईराला और आदित्य सील लीड रोल में नजर आए. इनके अलावा रणवीर शौरे, सरोज भार्गव, जेस्सी रंधावा और मसूद अख्तर ने भी अहम किरदार निभाए थे. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.


'एक छोटी सी लव स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


साल 2002 में आई फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी का वर्डिक्ट हिट था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी का बजट 1.50 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ था.




'एक छोटी सी लव स्टोरी' से जुड़ी बातें


फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी एक अलग तरह की कहानी थी जिसे आमतौर पर हमारी सोसाइटी एक्सेप्ट नहीं करती है. फिर भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अगर आपने ये फिल्म देखी है तो इससे जुड़ी यहां बताई जाने वाली बातों को भी जानना चाहिए. ये सभी बातें आईएमडीबी के अनुसार बताई गई हैं.



1.इस फिल्म में मनीषा कोईराला लीड एक्ट्रेस थीं और उनको लेकर कई लव मेकिंग सीन शूट किए गए थे. असल में फिल्म के डायरेक्टर ने उन सीन को मनीषा की बॉडी डबल के साथ शूट किया था और इसकी जानकारी एक्ट्रेस को बाद में हुई थी.


2.उस समय की मॉडल जो मनीषा कोईराला जैसी पर्सनैलिटी रखती थीं. उन्होंने मनीषा की बॉडी डबल का रोल किया था, हालांकि बाद में भी उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली.


3.फिल्म में दिखाए गए लव मेकिंग सीन को लेकर मनीषा ने शिकायत भी की थी. इसपर डायरेक्टर का कहना था कि उन्होंने मनीषा को बताकर ये सीन शूट किए थे.


4.'एक छोटी सी लव स्टोरी' सी-ग्रेड फिल्म थी जो साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसका सीक्वल साल 2012 में बना था लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहा.


5.इसी फिल्म से रणवीर शौरी ने डेब्यू किया था. बाद में वो कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे. हाल ही में रणवीर 'बिग बॉस ओटीटी 3' का भी हिस्सा बने थे.


यह भी पढ़ें: Rakesh Roshan की डायरेक्ट की हुई इन फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, OTT पर हैं अवेलेबल