(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manisha Koirala Birthday: मनीषा ने 'लव स्टोरी' से दूर की थी दिल पर लगी ठेस, फिर शराब और ड्रग्स से तबाह कर ली जिंदगी
Manisha Koirala: वह शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं और सिनेमा की दुनिया की राजकुमारी भी बनीं. बात हो रही है मनीषा कोइराला की, जिनका आज बर्थडे है.
Manisha Koirala Unknown Facts: उनकी खूबसूरती की दुनिया दीवानी है, लेकिन असल जिंदगी में वह फाइटर बनकर सामने आईं. वह सिनेमा की उन हसीनाओं में शुमार हैं, जो कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुकी हैं. क्या आप जानते हैं कि करियर में भी मनीषा ने फाइटर बनकर अपना मुकाम हासिल किया था. दरअसल, शुरुआती दौर में उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. अगर आपको यह किस्सा नहीं पता है तो बर्थडे स्पेशल में हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं.
शाही परिवार में हुआ जन्म
16 अगस्त 1970 के दिन काठमांडू में जन्मी मनीषा कोइराला नेपाल की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उनके दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, जबकि पिता प्रकाश कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं. 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीषा ने सबसे पहले साल 1989 के दौरान एक नेपाली फिल्म में काम किया था. दरअसल, मनीषा डॉक्टर बनना चाहती थीं. ऐसे में वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आई थीं, जहां उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे और वह एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई पहुंच गईं.
'लव स्टोरी' से दूर की दिल पर लगी ठेस
मनीषा के बॉलीवुड करियर की शुरुआत सुभाष घई की फिल्म सौदागर से हुई थी. इस फिल्म ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया, लेकिन उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब ऑडिशन के दोरान उन्हें बेहद खराब एक्ट्रेस कहा गया. इससे मनीषा के दिल को तगड़ी ठेस लगी थी. हुआ यूं था कि फिल्म 1942: ए लव स्टोरी के लिए ऑडिशन चल रहे थे. मनीषा भी स्क्रीन टेस्ट देने गई थीं, उनका काम देखकर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने कहा था कि आप बेहद खराब एक्ट्रेस हैं. विधु विनोद चोपड़ा की इस बात ने मनीषा को तगड़ी चोट दी. उन्होंने एक दिन का समय मांगा और पूरी रात प्रैक्टिस करती रहीं. अगले दिन मनीषा ने दोबारा ऑडिशन दिया तो विधु विनोद चोपड़ा हैरान रह गए. उनके मुंह से बस इतना ही निकला कि मनीषा कल आप जीरो थीं, आज आप हीरो हैं. बस इसके बाद मनीषा को 1942: ए लव स्टोरी मिल गई. यह किस्सा मनीषा ने अपनी किताब हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ में बयां किया है.
शराब-ड्रग्स से तबाह किया करियर
करियर के शुरुआत में मिले स्टारडम के बाद मनीषा की कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसकी वजह से वह तनाव में आ गईं. इसके चलते मनीषा को ड्रग्स और शराब की लत लग गई, जिसका असर उनके करियर पर भी दिखाई देने लगा. हालात उस वक्त ज्यादा बिगड़े, जब उन्हें कैंसर होने का पता लगा. हालांकि, मनीषा ने हार नहीं मानी और कैंसर को भी मात दे दी.