2 साल भी नहीं टिकी शादी, फिर 4 साल लड़ी कैंसर से जंग, अब 'मल्लिका जान' बनकर की धमाकेदार वापसी
Manisha Koirala Journey: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में बहुत मुश्किल फेज देखा है. शादी टूटने से लेकर कैंसर तक का दर्द झेल चुकी हैं.
![2 साल भी नहीं टिकी शादी, फिर 4 साल लड़ी कैंसर से जंग, अब 'मल्लिका जान' बनकर की धमाकेदार वापसी manisha koirala heeramandi actress failed marriage divorce battle with cancer know about actress 2 साल भी नहीं टिकी शादी, फिर 4 साल लड़ी कैंसर से जंग, अब 'मल्लिका जान' बनकर की धमाकेदार वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/44c943b2140ddaae7baa7e768cc5811a1714623708517355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manisha Koirala Struggle: कई बार जैसा दिखता है वैसा होता नहीं है. बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ दूर से देखने में बहुत ही खुशहाल लगती है लेकिन पास जाकर देखने पर ही पता चलता है कि वो किस दर्द से गुजर चुके हैं या स्ट्रगल कर रहे हैं. सेलेब्स की प्रोफेशनल लाइफ शानदार होती है लेकिन पर्सनल लाइफ कई बार उन्हें ऐसे दर्द दे जाती है जिससे बाहर निकलना मुश्किल होता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं जिन्होंने जिंदगी में कई मुश्किलें झेली हैं और अब वो एक पार्टनर की भी तलाश कर रही हैं. जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो अब कमबैक कर चुकी हैं और अपनी अदाओं से लोगों का दिल चुरा रही हैं.
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस सीरीज में मल्लिका जान बनकर एक एक्ट्रेस छा गई हैं. वो कोई और नहीं बल्कि मनीषा कोइराला है. मनीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत दुख झेले हैं.
2 साल भी नहीं चली शादी
मनीषा कोइराला अपने समय की शानदार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिसके बाद से वो हर जगह छा गई थीं. बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद मनीषा ने साल 2010 में नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से काठमांडू से शादी कर ली थी. सम्राट मनीषा से उम्र में 7 साल छोटे थे. मगर ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. शादी के 6 महीने बाद ही अनबन होने लगी थी. जिसके बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला ले लिया था. साल 2012 में सम्राट और मनीषा ने तलाक ले लिया था.
कैंसर से लड़ी जंग
मनीषा अभी शादी टूटने के गम से ही जूझ रही थीं कि तभी वो कैंसर की शिकार हो गई थीं. मनीषा ओवेरियन कैंसर की शिकार हो गई थीं. कैंसर के इलाज के लिए वो लंबे समय तक विदेश में रही थीं. मनीषा ने चार साल में कैंसर से जंग जीत ली थी. वो अपने इलाज के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थी.
अब किया कमबैक
मनीषा कोइराला ने कैंसर से जंग जीतने के बाद बॉलीवुड में वापसी की है. वो आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो आखिरी बार कार्तिक आर्यन की शहजादा में नजर आए थे और अब संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में मल्लिका जान का किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. मनीषा की हर कोई तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होने के बाद 'अनुपमा' छोड़ देंगी रुपाली गांगुली? जानें क्या है सच्चाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)