तीनों खान के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा: मनीषा कोईराला
नई दिल्ली: फिल्म 'दिल से..', 'खामोशी द म्यूजिकल' और 'मन' में बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री मनीषा कोईराला का कहना है कि उन्हें तीनों के साथ काम करने में बेहद मजा आया था. मनीषा ने 'दिल से..' में शाहरुख, 'खामोशी द म्यूजिकल' में सलमान खान और 'मन' में आमिर खान के साथ काम किया था.
मनीषा ने बताया, "तीनों खान बेहतरीन कलाकार हैं. तीनों सुपरस्टार हैं और मुझे उनके साथ काम करना पसंद आया. साथ ही इन तीनों के साथ काम करने का अनुभव भी शानदार रहा. वे अच्छे लोग हैं."
मनीषा शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म 'डियर माया' से फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में वह मध्यम आयु वर्ग की महिला की भूमिका में हैं, जिसे प्यार की तलाश है. आमतौर पर अपनी फिल्मों में ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली मनीषा इस फिल्म में कम मेकअप (डिग्लैम) और साधारण कपड़ों में नजर आएंगी.
मनीषा ने फिल्म में डिगलैम लुक में नजर आने के बारे में पूछे जाने पर कहा, "आप लोग तय करेंगे कि ट्रेंड क्या है. मैंने इसे ट्रेंड की खातिर नहीं किया. मैंने इसे इसलिए किया क्योंकि इसकी कहानी शानदार थी."