Manisha Koirala Depression: नेपाल के राजघराने में जन्मीं मनीषा कोइराला ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. मनीषा कोइराला के दादा का नाम बीपी उर्फ बिश्वेशर प्रसाद कोईराला था, जो 1950 और 60 के दशक में नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. मनीषा की छवि भले ही बॉलीवुड की एक बबली गर्ल के रूप में हो, लेकिन असल जिंदगी में एक्ट्रेस ने तलाक, डिप्रेशन, कैंसर जैसे कई दर्द झेले. मनीषा ने लंबे समय बाद फिल्म 'संजू' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था. अब जल्द ही वे 'शहजादा' में दिखाई देने वाली हैं.
2 साल में हुआ तलाक
मनीषा कोइराला ने 19 जून 2010 को नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. ये शादी 2 साल भी नहीं चल पाई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी थी. शादी के 6 महीने बाद ही मनीषा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा था कि उनके सबसे बड़े दुश्मन उनके पति हैं, जिनके साथ वे नहीं रहना चाहतीं. दो साल में अनबन इतनी बढ़ गई कि मनीषा ने तुरंत शादी खत्म करने का फैसला कर लिया. अपनी टूटी शादी के लिए मनीषा ने खुद को ही जिम्मेदार ठहराया. उनका मानना था कि उन्होंने जल्दबाजी में शादी कर ली थी.
कैंसर का दर्द
शादी टूटने के बाद मनीषा कोइराला को लाइफ में दूसरा बड़ा झटका तब लगा, जब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है. जी हां, साल 2012 में मनीषा को पता चला कि वे ओवेरियन कैंसर से जूझ रही हैं. कैंसर के इलाज के लिए वे लंबे समय तक विदेश में रही थीं. आखिरकार एक्ट्रेस ने कैंसर पर जीत हासिल की और खुद को कैंसर मुक्त किया. एक्ट्रेस ने इलाज के दौरान सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी साझा की थीं. बता दें, एक समय में मनीषा कोइराला डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थीं.
डिप्रेशन का हुईं शिकार
एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद मनीषा कोइराला अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाईं और फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया. लगातार फ्लॉप फिल्मों से मनीषा डिप्रेशन में आ गईं और सिगरेट शराब की आदी हो गईं. मनीषा ड्रग्स भी लेने लगीं, जिसका असर उनकी निजी जिंदगी पर भी पड़ने लगा. डिप्रेशन के चलते उनके और उनके पति के बीच रिश्ते ठीक नही चल रहे थे. तभी अचानक एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ी और उनके ओवेरियन कैंसर होने की बात सामने आई. आज एक्ट्रेस बिलकुल ठीक हैं और एक हेल्दी लाइफ जी रही हैं.
ये भी पढ़ें: